IND vs NZ : वनडे में न्यूजीलैंड निकली बेदम लेकिन टी20 में पलट सकती है बाजी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद अब तीन T20I मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में पहुंच चुकी है. जहां पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा. इस तरह वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने वाली वनडे टीम इंडिया के बाद टी20 में दोनों देशों के बीच क्या कहते हैं आंकड़े और किसका पलड़ा भारी है. डालते हैं एक नजर :-

 

जानें किसका पलड़ा है भारी 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मैचों के इतिहास पर नजर डालें तो अभी तक इन दोनों देशों के बीच 23 मैच खेले जा चुके है. जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 9 मैचों में न्यूजीलैंड ने कब्जा जमाया है. जबकि दो मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहे थे. वहीं दोनों देशों के बीच पिछली टी20 सीरीज साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर माह में खेली गई थी. जिसमें तीन मैचों की सीरीज का पहला और अंतिम टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. जबकि भारत ने दूसरे मैच में जीत दर्ज करने के साथ न्यूजीलैंड को उसके घर में 1-0 से हराया था.

 

पिछली बार हारी थी न्यूजीलैंड 
वहीं न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर पिछली बार साल 2021 में टी20 सीरीज खेली थी. जिसमें भी उसे हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपने घर में उस समय तीन मैचों की सीरीज के सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए उसका सूपड़ा साफ़ कर डाला था.

 

धाकड़ खिलाड़ी रहेंगे बाहर 
इस तरह दोनों टीमों की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए जहां केन विलियमसन और टिम साउदी टी20 मैच की सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं भारत के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज इस सीरीज से बाहर रहेंगे. जबकि हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी न्यूजीलैंड को चुनौती देंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share