INDvsNZ: टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिन देख घबराए, रांची में जीत का मौका गंवाया, वाशिंगटन की 'सुंदर' पारी बेकार

न्यूजीलैंड ने वनडे की निराशा से उबरते हुए टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

न्यूजीलैंड ने वनडे की निराशा से उबरते हुए टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. महेंद्र सिंह धोनी के घर में उसने भारत को 21 रन से शिकस्त दी. 177 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. उनके अलावा बाकी कोई कीवी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया. नतीजा रहा कि भारत का स्कोर नौ विकेट पर 155 रन पर ही थम गया. न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल सैंटनर, ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी की स्पिन तिकड़ी ने कुल पांच विकेट लिए. इससे पहले मेहमान टीम ने डेरिल मिचेल (59) और डेवॉन कॉन्वे (52) के अर्धशतकों से छह विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. कीवी टीम ने आखिरी ओवर में तीन छक्कों व एक चौके की मदद से 27 रन लूटे.  आखिर में इसी ओवर के रन जीत-हार का अंतर बने. टीम इंडिया की ओर से बॉलिंग में वॉशिंगटन सुंदर का दबदबा रहा जिन्होंने दो विकेट लिए. तीन मैच की सीरीज में अब न्यूजीलैंड 1-0 से आगे है. दूसरा टी20 लखनऊ में 29 जनवरी को खेला जाएगा.

 

इस नतीजे के साथ ही कीवी टीम ने रांची में भारत के टी20 फॉर्मेट में अजेय रहने का सिलसिला भी खत्म कर दिया. इससे पहले टीम इंडिया ने यहां लगातार तीन मैच जीते थे और श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराया था. न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह समर्पण कर दिया. सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज को भी सैंटनर के आगे मेडन ओवर खेलना पड़ा. इस मुकाबले में भारत के लिए सुंदर का प्रदर्शन सबसे अच्छी बात रही. उन्होंने बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग तीनों डिपार्टमेंट में चमक बिखेरी. उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए. इस दौरान मार्क चेपमैन का एक हैरतअंगेज कैच लपका. बैटिंग में जब बाकी बल्लेबाज आउट हो रहे थे तब उन्होंने महज 28 गेंद में पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से 50 रन उड़ाए. उनकी वजह ही टीम इंडिया 150 के पार जा सकी.

 

न्यूजीलैंड की धांसू शुरुआत
न्यूजीलैंड ने फिन एलन और डेवॉन कॉन्वे के दम पर तेज शुरुआत की. पहले विकेट के लिए 26 गेंद में 43 रन की पार्टनरशिप हुई. एलन ने 23 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 35 रन उड़ाए. उन्हें सुंदर की फिरकी ने फंसाया. चार गेंद बाद ही चेपमैन भी चलते बने और सुंदर की चीते सी फील्डिंग ने उन्हें खाता खोलने से पहले ही रवाना कर दिया. 43 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स (17) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. फिलिप्स बैरंग दिखे और 22 गेंद खेलकर केवल एक चौका लगा सके. उनकी कमी कॉन्वे ने पूरी जिन्होंने सात चौकों व एक छक्के से 52 रन बनाए. लेकिन उनके, माइकल ब्रेसवेल (1) और मिचेल सैंटनर (7) के 10 रन के अंदर आउट होने से न्यूजीलैंड पिछड़ रहा था.

 

आखिरी ओवर में लेकिन कहानी पलट गई. अर्शदीप सिंह एक बार फिर से नो बॉल फेंकते दिखे. इससे डेरिल मिचेल ने लय हासिल की और लगातार तीन छक्के कूट दिए. फिर एक चौका लगाया और अपना पचासा पूरा किया. 20वें ओवर से 27 रन आए और भारतीय गेंदबाजों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया. भारत ने सात गेंदबाज आजमाए. सुंदर के अलावा अर्शदीप, कुलदीप व शिवम मावी को एक-एक कामयाबी मिली. 

 

भारत का टॉप ऑर्डर फेल

टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत से ही उसके ओपनर शुभमन गिल और इशान किशन दबाव में दिखे. इशान की टी20 में खराब फॉर्म जारी रही और वे चार रन बनाने के बाद ब्रेसवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. राहुल त्रिपाठी ने छह गेंद खेली लेकिन बिना खाता खोले लौट गए. उन्हें जैकब डफी की उछाल ने परेशान किया. शुभमन भी वनडे की फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे और सात रन बनाने के बाद सैंटनर की फिरकी में फंस गए. 15 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद सूर्या और कप्तान हार्दिक पंड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. सूर्या ने शुरू में कुछ संघर्ष किया लेकिन फिर अपने रंग में आ गए. उन्होंने 34 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 47 रन बनाए. वे बड़े शॉट की कोशिश में ही आउट हुए.

 

कप्तान हार्दिक भी 21 रन बनाने के बाद ब्रेसवेल को ही कैच दे बैठे. दीपक हुड्डा की पारी भी 10 रन तक ही चली. लेकिन सुंदर ने बैटिंग में भी रंग जमाया. लगातार गिरते विकेटों के बीच उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला पचासा पूरा किया. लेकिन उनके अकेले की लड़ाई जीत नहीं दिला सकी. अगर किसी से मदद मिल जाती तो शायद नतीजा बदल सकता था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share