IND vs NZ, 2nd ODI, Toss Update : भारत करेगा पहले गेंदबाजी, सामने आई दोनों टीमों की 'Playing XI'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब सीरीज के दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आ चुके हैं. रायपुर के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है.

 

दोनों कप्तान ने नहीं किया कोई बदलाव 
रोहित ने टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया कि हम अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं कर रहे हैं और उसी टीम के साथ इस मैच में खेलेंगे. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भी टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन के बारे में कहा कि वह भी कोई बदलाव नहीं करने वाले हैं.

 

भारत का पलड़ा भारी 
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 114 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत ने 56 जीत तो न्यूजीलैंड के नाम 50 जीत दर्ज हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब दूसरे वनडे में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

 

टीम इंडिया की Playing XI : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड की Playing XI : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिप्ले, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share