भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand, 2nd T20I Playing XI) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसके पहले मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसमें भारत के लिए बल्लेबाजी में उसका टॉप आर्डर धड़ाम रहा था. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या अब अपनी टी20 टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं और लखनऊ में होने वाले दूसरे टी20 में पृथ्वी शॉ को भी मौका दिया जा सकता है. ऐसे में जानते हैं कि कैसी हो सकती है दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.
ADVERTISEMENT
ओपनिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में महज 15 रन के भीतर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गए थे. जिसके चलते हार्दिक अगर बड़ा कदम उठाते हैं तो टीम इंडिया में काफी लंबे समय बाद वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं. इस तरह दूसरे टी20 में ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है और शुभमन गिल की जगह पृथ्वी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन बने रह सकते हैं.
मध्यक्रम
टीम इंडिया के मध्यक्रम की बात करें तो इसमें नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी, उसके बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव, नंबर पांच पर हार्दिक पंडया खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि नंबर 6 पर फिनिशर के तौर पर दीपक हुड्डा खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
स्पिनर
स्पिन विभाग में पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने और दो विकेट चटकाने वाले वाशिंगटन सुंदर टीम में बने रहेंगे. जबकि दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव की भी जगह बनी रहेगी.
तेज गेंदबाजी
तेज गेंदबाजी विभाग की बात करें तो हार्दिक पंड्या पिछले मैच में नो बॉल के साथ अंतिम ओवर में 27 रन लुटाने वाले अर्शदीप पर भरोसा दिखाना चाहेंगे और उनके साथ शिवम मावी व उमरान मलिक गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.
दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :- रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी.
ADVERTISEMENT