बड़ी खबर: टीम इंडिया को लगा झटका, धोनी का साथी हुआ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम का धाकड़ खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो चुका है. ऋतुराज गायकवाड़ को कलाई में चोट लगी है जिसके चलते वो पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. 25 साल का ये क्रिकेटर अब नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु पहुंच चुका है जहां ऋतुराज के चोट की जांच की जाएगी और फिर तय होगा कि उन्हें इस चोट से ठीक होने में कितना समय लगेगा.

 

रणजी में खेला था आखिरी मैच

गायकवाड़ ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हिस्सा लिया था. गायकवाड़ ने इस मैच में 8 और 0 रन बनाए थे. सीरीज से पहले गायकवाड़ ने बोर्ड को अपनी कलाई की चोट की जानकारी दी. बता दें कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब गायकवाड़ की कलाई में चोट लगी है. उन्होंने पिछले साल इसी चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज मिस की थी.  गायकवाड़ ने कोरोना के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस की थी.

 

बता दें कि गायकवाड़ को लेकर टीम मैनेजमेंट भी काफी उदास है क्योंकि कई बार ऐसा हुआ जब चोट के चलते गायकवाड़ ने कई अहम सीरीज गंवाई हैं. वहीं बीसीसीआई रवींद्र जडेजा की वापसी पर भी जल्द ऐलान कर सकता है. बोर्ड एनसीए के रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. ऑलराउंडर खिलाड़ी घुटने की चोट से वापसी कर रही है और रणजी ट्रॉफी खेल रहा है. 

बता दें कि श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के साथ अब ऋतुराज भी टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अय्यर की चोट का इलाज फिलहाल एनसीए में चल रहा है. उनकी पीठ में चोट है. जबकि संजू सैमसन का कोच्ची में घुटने की चोट का इलाज चल रहा है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share