IND vs NZ : रांची में 'धोनी' जैसी फुर्ती इशान किशन ने दिखाई, रॉकेट थ्रो से लूटी महफिल, देखें Video

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जहां 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं विकेट के पीछे से कभी टीम इंडिया के लिए पूरा गेम चलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जगह उनके ही राज्य झारखंड से आने वाले इशान किशन विकेटकीपिंग कर रहे हैं. जबकि धोनी अपने परिवार के साथ रांची के स्टेडियम में मैच का आनंद उठा रहे थे. इसी बीच इशान किशन ने अपनी कीपिंग में ऐसा बेहतरीन रॉकेट थ्रो मारा कि स्टैंड में बैठे धोनी सहित सभी फैंस इशान के दीवाने हो गए और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

 

इशान का कारनामा 

रांची के मैदान में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. इस तरह न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 18वें ओवर में डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी मिचेल के पैड पर अर्शदीप सिंह की गेंद लगी और उन्होंने एक रन चुराना चाहा. हालांकि गेंद मिचेल के पैड पर लगकर विकेट के पीछे गई. इस पर इशान ने चीते जैसी फुर्ती का नजारा पेश किया और दौड़ने के साथ ही अपना एक कीपिंग ग्लव्स उतारकर गेंद को पकड़ते ही तेज तर्रार रॉकेट थ्रो से ब्रेसवेल जैसे बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. ब्रेसवेल वही बल्लेबाज हैं. जिन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतकीय पारी खेली थी.

 

 

इशान ने जीता दिल 

इस तरह ब्रेसवेल जैसे घातक बल्लेबाज को 2 गेंद में सिर्फ एक रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाने के चलते पूरे मैदान में सभी इशान किशन की इस स्किल्स के फैन हो गए, जबकि सोशल मीडिया पर भी फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए और धोनी से उनकी तुलना करने लगे. हालांकि बाद में अर्शदीप सिंह ने पारी के 20वें और अंतिम ओवर में 27 रन लुटा दिए. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को 177 रनों का टारगेट दिया था.

 

15 रन पर ही गिर गए थे तीन विकेट 

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही और उसके 15 रन के स्कोर पर ही तीन बड़े विकेट गिर गए थे. यहीं से टीम इंडिया पूरे मैच के दौरान उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी. इस तरह 21 रनों से जीत के चलते न्यूजीलैंड की टीम अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share