IND vs NZ : टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने से चंद कदम दूर सूर्यकुमार, ICC रैंकिंग में बनाया नया कीर्तिमान

सूर्यकुमार का नया रिकॉर्ड 2023: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसका अंतिम मैच एक फरवरी यानि बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है. जिसका अंतिम मैच एक फरवरी यानि बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिष्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक नया मुकाम हासिल किया है. हालांकि वह रैंकिग में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने से बस 8 कदम ही दूर रह गए हैं.

 

सूर्यकुमार का नया रिकॉर्ड 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 47 रनों की पारी खेली थी. जिसके चलते वह अपने करियर की सर्वोच्च टी20 रैंकिंग 910 रेटिंग अंक तक पहुंच गए थे. हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के टी20 मैच में 31 गेंदों में एक चौके से 26 रनों की नाबाद पारी खेलने के चलते उन्हें दो अंकों का नुकसान हुआ और वह 908 अंकों पर आ गए हैं. हालांकि सूर्यकुमार टी20 रैंकिंग के नंबर वन पायदान पर विराज मान है और एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने के करीब भी आ गए हैं.

 

8 कदम दूर सूर्यकुमार 
टी20 रैंकिंग की बात करें तो अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक डेविड मलान द्वारा 915 रेटिंग अंक हासिल किए गए हैं. इस तरह अगर सूर्यकुमार यादव आने वाले समय में अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 8 अंक और हासिल करते हैं तो 916 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड के मलान को पछाड़ सकते हैं. जिस कारण 916 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे.

 

1651 रन जड़ चुके हैं सूर्यकुमार 
सूर्यकुमार की बात करें तो वह पिछले साल 2022 से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और इन दिनों टी20 के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार अगर एक धमाकेदार पारी खेलते हैं तो वह इस मुकाम को भी पा सकते हैं. भारत के लिए लिए सूर्यकुमार अभी तक 47 T20I मैचों में तीन शतक की मदद से 47.17 के दमदार औसत के साथ 1651 रन जड़ चुके हैं.  

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share