IND vs NZ : टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ फेल तो भड़क गए सुंदर, कहा - बिरयानी अच्छी नहीं होगी तो...

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच रांची में खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की वनडे सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच रांची में खेले जाने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारत का टॉप आर्डर धड़ाम हो गया और 15 रन पर ही तीन विकेट गिर गए थे. जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने अंत में जरुर 28 गेंदों में 5 चौके तीन छक्के से 50 रनों की पारी खेली मगर भारत को जीत नहीं दिला सके. टीम इंडिया 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि मैच के बाद सुंदर प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए.

 

टॉप ऑर्डर के सवाल पर भड़के सुंदर 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार मिलने के बाद सुंदर से एक पत्रकार ने सवाल किया कि टॉप ऑर्डर फेल रहा तो क्या आपको लगता है कि उसमें बदलाव की जरूरत है. इस सवाल को सुनते ही फिफ्टी जड़ने वाले वाशिंगटन सुंदर भड़क गए और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं और बिरयानी ऑर्डर करते हैं. लेकिन अगर वह बिरयानी आपको पसंद नहीं आती है तो क्या फिर आप दोबारा फिर कभी उस रेस्टोरेंट में नहीं जाते हैं क्या. इसी तरह हमारे टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने ढेरों रन बनाए हैं. वह सिर्फ एक दिन नहीं चल सके और ऐसा हर किसी के साथ हो सकता है. जैसे कि रायपुर वनडे मैच के दौरान न्यूजीलैंड की टीम 108 रनों पर सिमट गई थी. इसलिए एक न एक दिन तो खराब होते ही हैं."

 

सुंदर ने अपनी बात कहते हुए आगे कहा, "मैं यह नहीं मानता कि पिच में स्पिनरों को मदद मिल रही थी. इस कारण ऐसा हुआ या फिर हमे किसी विभाग में सुधार की जरूरत है. ये सब कुछ सिर्फ एक मैच की बात है. अगर हमें काफी तेज शुरुआत मिली होती तो शायद कुछ अलग नतीजा होता. हमारी टीम के खिलाड़ी आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान ऐसी पिचों पर खेलने के आदि हैं. इसलिए बस एक दिन आपका नहीं होता है और उसी दिन ये सब कुछ होता है."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share