पहली गेंद पर सिक्स लगाने में माहिर अभिषेक इस बार हुए शिकार, रोहित शर्मा के अनचाहे क्लब में जुड़ा नाम

IND vs NZ चौथे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा की आक्रामक शुरुआत की आदत इस बार उन पर भारी पड़ गई. पहली गेंद पर सिक्स लगाने की कोशिश में अभिषेक शर्मा गोल्डन डक का शिकार हो गए और रोहित शर्मा के एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Abhishek Sharma

आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

IND vs NZ : अभिषेक शर्मा गोल्डन डक का शिकार

IND vs NZ : रोहित शर्मा के अनचाहे क्लब में शामिल हुए अभिषेक

IND vs NZ : टी20 टीम इंडिया के लिए मैच की पहली गेंद पर सिक्स लगाने में माहिर अभिषेक शर्मा को उनकी ताकत ही ले डूबी. अभिषेक ने चौथे टी20 मैच में भी पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन इस बार गेंद बाउंड्री लाइन को पार नहीं कर सकी और मैट हेनरी ने धांसू कैच लिया. जिससे अभिषेक शर्मा का नाम रोहित शर्मा के एक अनचाहे क्लब में जुड़ गया. 

अभिषेक शर्मा के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड 


 
अभिषेक शर्मा अक्सर टी20 क्रिकेट में पहली गेंद पर सिक्स से धांसू आगाज करते हैं. लेकिन इस बार वो और हुए तो टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार पहली गेंद पर आउट होकर गोल्डन डक का शिकार बने. जिससे भारत के लिए वो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले पांचवें बैटर बन गए हैं. इस क्लब में रोहित शर्मा सहित केएल राहुल और पृथ्वी शॉ भी शामिल हैं. 

इशान किशन क्यों हैं चौथे T20I से बाहर? सूर्यकुमार यादव ने दी डराने वाली अपडेट

भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले बैटर :- 

केएल राहुल बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे 2016
पृथ्वी शॉ बनाम श्रीलंका, कोलंबो RPS 2021
रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, सेंट किट्स 2022
संजू सैमसन बनाम न्यूजीलैंड, गुवाहाटी 2026
अभिषेक शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, विजाग 2026

न्यूजीलैंड ने बनाया विशाल टोटल 


भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम के मैदान पर न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 215 रन का विशाल टोटल बनाया. उसके लिए 36 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 62 रनों की धांसू पारी टिम साइफर्ट ने खेली. जिसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और 82 रन के टोटल तक उसके पांच विकेट गिर चुके थे. पहले ही तीन मैच हारने के साथ सीरीज गंवा चुकी न्यूजीलैंड की टीम अब क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share