रोहित शर्मा ने साल 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के साथ ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उनके संन्यास के बाद इस पर चर्चा होने लगी कि अब टी20 टीम में उनकी जगह कौन लेगा, मगर गौतम गंभीर ने उसी साल जुलाई में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही टीम इंडिया के अगले रोहित शर्मा को तैयार करना शुरू कर दिया है. अब खुद उस बल्लेबाज ने इसका खुलासा किया. रोहित के टी20 से संन्यास लेने के बाद से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे भारत के तूफानी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रोत्साहन के बाद वह रोहित शर्मा के पावरप्ले के लिए तय किए गए आक्रामक खेल को फॉलो कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बुमराह ने जिस दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, उसी दिन टीम से हुए बाहर!
अभिषेक ने 2024 जुलाई में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. अब तक 34 मैच में उन्होंने दो शतक और सात अर्धशतक के साथ 1199 रन बनाये हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 190.92 है.
कोच ने अभिषेक से क्या कहा था?
अभिषेक ने रोहित के प्रभाव पर बात करते हुए ‘जियोस्टार’ से कहा कि रोहित भाई ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. पावरप्ले में वह जो शुरुआत देते थे, उससे प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमेशा दबाव बना रहता था. उन्होंने आगे कहा कि जब मैं टीम में आया तो कोच और कप्तान मुझसे यही चाहते थे. मुझे लगता है कि यह मेरी बैटिंग स्टाइल के अनुरूप भी है, क्योंकि मुझे शुरुआत से ही आक्रामक खेलने का शौक है. मैं रोहित भाई के नक्शेकदमों पर चल रहा हूं और मुझे इस तरीके से खेलकर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर खुशी है.
बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश
अभिषेक ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश जरूर है, लेकिन उन्हें अपनी भूमिका पर पूरी स्पष्टता है. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं पूरी तरह से परिपक्व हो गया हूं, क्योंकि हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी भूमिका पहले छह ओवरों में आक्रामक क्रिकेट खेलना है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए बहुत अभ्यास कर रहा हूं. मुझे पता है कि अगर मैं अच्छी शुरुआत दूं या शुरू से अच्छा इरादा दिखाऊं तो टीम उसी लय का फॉलो कर सकती है, मैं हमेशा इसके बारे में सोचता हूं.
वर्ल्ड कप से हटने की धमकी देने के बाद BCB ने अब ICC की इस कमिटी से मांगी मदद
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी
टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को लेकर अभिषेक ने कहा कि अगर मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलना है तो मुझे एक खास तरह से अभ्यास करना होगा. मैं मैच से पहले यही करता हूं.जब मुझे एक हफ्ते या दस दिन का समय मिलता है तो मैं ध्यान में रखता हूं कि अगले मुकाबलों में मुझे किस प्रकार के गेंदबाजों का सामना करना है. उन्होंने कहा कि मैं टी20 विश्व कप के लिए भी अभ्यास कर रहा हूं. मुझे पता है कि हम भारत के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न परिस्थितियों में और विभिन्न टीम के खिलाफ खेलेंगे इसलिए तैयारी अहम है.
ADVERTISEMENT










