ICC Ranking : विराट कोहली से सात दिन में मिचेल ने छीनी बादशाहत, रोहित को भी हुआ नुकसान

आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में डैरिल मिचेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतकों की मदद से 352 रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Virat Kohli (R) runs between the wickets as New Zealand's Daryl Mitchell

एक मैच के दौरान डैरिल मिचेल और विराट कोहली

Story Highlights:

आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव

डैरिल मिचेल बने नंबर वन वनडे बल्लेबाज़

ICC ODI Ranking: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान विराट कोहली आईसीसी की जारी ताज़ा रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर थे. लेकिन भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में दो शतकों की मदद से डैरिल मिचेल ने जब 352 रन ठोके, तो अब उन्हें इसका बड़ा इनाम मिला है. मिचेल लंबी छलांग लगाकर नंबर वन वनडे बल्लेबाज़ बन गए हैं और उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

मिचेल ऐसा करने वाले बने पहले कीवी बैटर 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद रैंकिंग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. मिचेल ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 352 रन बनाए, जो न्यूजीलैंड के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा तीन वनडे मैचों की सीरीज में बनाए गए सबसे अधिक रन हैं. इस मामले में मिचेल से आगे अब केवल बाबर आज़म (360 बनाम वेस्टइंडीज) और शुभमन गिल (360 बनाम न्यूजीलैंड) ही हैं.

मिचेल के नाम कितने रेटिंग अंक ?


मिचेल के इसी धमाकेदार प्रदर्शन के चलते वह वनडे रैंकिंग में 845 रेटिंग अंक के साथ नंबर वन पर पहुंच गए हैं, जबकि 795 रेटिंग अंक के साथ कोहली नंबर दो पर खिसक गए हैं. कोहली ने भी अंतिम वनडे में 124 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं मिल सकी.

रोहित को भी नुकसान 


कोहली और मिचेल के अलावा रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 757 रेटिंग अंक के साथ तीसरे से चौथे स्थान पर चले गए हैं. वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम ज़दरान तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

मिचेल का वनडे करियर 


वहीं डैरिल मिचेल की बात करें तो वह अपने करियर में दूसरी बार वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं. इससे पहले पिछले साल नवंबर में मिचेल ने वनडे में नंबर वन का ताज हासिल किया था. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल अब तक 59 वनडे मैचों में 2690 रन बना चुके हैं और उनके नाम 14 विकेट भी दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें :- 

RCB-RR के लिए काउंटडाउन शुरू, घरेलू मैदान को लेकर जल्द करना होगा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share