IND vs NZ: अभिषेक- रिंकू के धमाके से भारत का टी20 सीरीज में जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को 48 रन से चटाई धूल

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में हरा दिया है. भारत की ओर से जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने 35 गेंदों पर 84 रन ठोके. वहीं रिंकू सिंह ने भी अंत में तूफानी बैटिंग कर महफिल लूट ली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते वरुण और सूर्य (photo: getty)

Story Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और 238 रन ठोके

अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की धमाकेदार बैटिंग और फिर गेंदबाजों की तगड़ी पकड़ की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के पहले टी20 में हरा दिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में जीत से आगाज किया है. मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 84 रन ठोके. वहीं रिंकू ने 20 गेंदों पर 44 रन बनाए. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया. इसके जवाब में भारत ने 238 रन ठोके लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 190 रन ही बना पाई. 

अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रन ठोक नागपुर को हिलाया, रचा इतिहास

16 रन से शतक से चूके अभिषेक

भारतीय पारी की बात करें तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. संजू सैमसन सिर्फ 10 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर आउट हो गए. इशान किशन भी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे थे लेकिन वो भी फ्लॉप रहे. इशान को जैकब डफी ने अपनी जाल में फंसा लिया और 8 रन पर चलता किया.

सूर्य- अभिषेक की साझेदारी

अभिषेक शर्मा जिस आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने उसे जारी रखा और 22 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. अभिषेक लंबे- लंबे छक्के लगा रहे थे. सूर्यकुमार यादव दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे थे. सूर्य को देखकर लगा कि उनकी लय वापस आ चुकी है. लेकिन मिचेल सैंटनर की गेंद पर वो कैच आउट हो गए. सूर्य 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए. सूर्य जब आउट हुए तब तक टीम ने 126 रन बना लिए थे. 

अभिषेक शर्मा हालांकि डटे रहे अभिषेक जब आउट हुए तब टीम 149 रन तक पहुंच चुकी थी. अभिषेक ने 240 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. अभिषेक ने सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन बनाए. इस बैटर ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए. हार्दिक पंड्या ने भी तूफानी बैटिंग की और 16 गेंदों पर 25 रन ठोके. लेकिन असली कमाल रिंकू सिंह ने किया. रिंकू ने पारी को धमाकेदार अंदाज में खत्म किया. रिंकू ने सिर्फ 20 गेंदों पर 44 रन बनाए. इस बैटर ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इस तरह भारत ने 7 विकेट गंवा 238 रन ठोके. 

न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने 2, काइल जैमीसन ने 2 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर हुआ फेल

न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो डेवोन कॉनवे को अर्शदीप सिंह ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया. इसके अलावा रचिन रवींद्र कुछ खास नहीं कर पाए. रचिन को हार्दिक पंड्या ने 1 रन पर कैच आउट करा चलता कर दिया. टिम रॉबिन्सन टिकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो भी वरुण चक्रवर्ती के हाथों 21 रन पर आउट हो गए. 

फिलिप्स का हल्ला बोल

ग्लेन फिलिप्स डटे रहे. ये बैटर अकेला लड़ता दिखा. उनका साथ मार्क चैपमैन दे रहे थे. फिलिप्स ने इसी के साथ अपनी फिफ्टी और न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे किए. फिलिप्स इसके बाद और खतरनाक साबित हो रहे थे लेकिन तभी अटैक पर अक्षर पटेल आए. अक्षर ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया. फिलिप्स 40 गेंदों पर 78 रन बनाकर आउट हो गए. इस बैटर ने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. वहीं मार्क चैपमैन भी कुछ गेंदों के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए. मार्क को 39 रन पर जाना पड़ा. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया. न्यूजीलैंड के दोनों सेट बैटर्स यहां आउट हो चुके थे. 143 के कुल स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. भारत को जीत के लिए 5 विकेट और न्यूजीलैंड 31 गेंदों पर 96 रन बनाने थे. अंत में डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन फिर भी मैच पूरी तरह हाथों से निकलता गया. अब टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 58 रन बनाने थे जो नामुमकिन लग रहा था लेकिन मिचेल अभी भी शॉट खेल रहे थे. लेकिन फिर अर्शदीप ने 19वां ओवर कमाल का डाला. मिचेल को आखिरकार शिवम दुबे ने अपनी जाल में फंसा लिया और 28 रन पर कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया. क्रिस्टियन क्लार्क इसके बाद आए लेकिन वो खाता भी नहीं खोल पाए और दुबे ने उन्हें भी चलता कर दिया. दुबे ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए. रिंकू ने यहां कमाल का कैच पकड़ा. अंत में भारत ने 48 रन से जीत हासिल कर ली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share