Ishan Kishan Century : संजू सैमसन को पछाड़ इशान किशन ने तूफ़ानी शतक से रचा इतिहास, भारत ने बनाया 271 रन का विशाल टोटल

टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी करने वाले इशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 43 गेंद में 103 रन की शतकीय पारी खेली और 239.53 का स्ट्राइक रेट रखते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोका.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's Ishan Kishan celebrates

अपने करियर का पहला शतक जड़ने के बाद इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक ठोका

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में संजू सैमसन सिर्फ 6 रन पर आउट

टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी करने वाले इशान किशन ने बल्ले से कहर मचाकर सबको करारा जवाब दिया. साल 2023 में उन्हें न केवल टीम इंडिया से बाहर किया गया था बल्कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में हटाया गया. इसके बाद इशान ने घरेलू क्रिकेट में धमाका किया और इस सीजन झारखंड को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जिताकर सेलेक्टर्स को अपने चयन के लिए मजबूर कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले उन्होंने 32 गेंद में 76 रन बनाए और फिर धमाकेदार शतक ठोककर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने का दावा पेश कर दिया.


संजू सैमसन की जगह लेने का दावा

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी और पांचवां टी20 मैच संजू सैमसन के घरेलू शहर तिरुवनंतपुरम में खेला गया. इस मैच में संजू सैमसन केवल 6 रन ही बना सके. उनकी जगह लेने के हकदार इशान किशन ने फैंस के सामने धमाका किया. इशान ने 28 गेंद में फिफ्टी बनाई और इसके बाद 42 गेंद में 6 चौके और 10 छक्के से टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक ठोका. कुल मिलाकर इशान ने 43 गेंद में 103 रन की शानदार पारी खेली.

इशान ने संजू सैमसन को पछाड़ा 

इशान ने इस शतक के दौरान 239.53 का स्ट्राइक रेट रखा और भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक जमाने वाले चौथे बैटर बन गए. इस लिस्ट में उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया.

सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से T20I सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बैटर

274.41 – रोहित शर्मा (2017)

255.31 – तिलक वर्मा (2024)

250.00 – अभिषेक शर्मा (2025)

239.53 – इशान किशन (2026)

236.17 – संजू सैमसन (2024)

तिलक T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिये खेलेंगे या नहीं? सामने आई बड़ी अपडेट

भारत ने बनाया 271 रन का विशाल टोटल

इशान किशन की शतकीय पारी के अलावा, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के से 63 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद में 1 चौका और 4 छक्के से 42 रन की पारी खेली. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड को 272 रन का लक्ष्य दिया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share