Sanju Samson : संजू सैमसन फिर निकले फ्लॉप, अब करियर पर लटकी तलवार, 14 महीने में जड़ सके सिर्फ एक फिफ्टी

Sanju Samson : संजू सैमसन फिर निकले फ्लॉप, अब करियर पर लटकी तलवार, 14 महीने में जड़ सके सिर्फ एक फिफ्टी
संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन की पिछली पांच पारियों में रन: 10, 6, 0, 24, 6

नवंबर 2024 से 14 महीनों में सिर्फ एक फिफ्टी

Sanju Samson Career Over :  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने बड़ा कदम उठाया. शुभमन गिल को बाहर करके संजू सैमसन को वापस ओपनिंग में लेकर आए. लेकिन 14 के करीब पारियों में गिल कुछ खास नहीं कर सके तो उनकी जगह आने वाले संजू सैमसन का बल्ला भी खामोश रहा. संजू पांच मैचों में सबसे बड़ी 24 रन की ही पारी खेल सके. इसके चलते अब उनके करियर पर सवाल खड़े होने लगे और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब टीम इंडिया का मैनेजमेंट बड़ा फैसला कर सकता है.

संजू सैमसन का 14 महीनों से खामोश बल्ला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से लेकर अब तक संजू सैमसन ने 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 16 पारियों में सिर्फ एक ही बार फिफ्टी बनाई है. एशिया कप 2025 के दौरान उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 56 रन बनाए, लेकिन यह पारी भी धीमी यानी कम स्ट्राइक रेट वाली थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ 39 रन की पारी भी कम स्ट्राइक रेट वाली रही. यानी नवंबर 2024 से अब तक संजू सैमसन ओपनिंग में कोई भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं कर पाए हैं.

5 मैचों में सिर्फ 46 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों में संजू सैमसन ने केवल 46 रन बनाए और एक बार तो शून्य पर आउट भी हुए. संजू ने अब तक भारत के लिए 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके नाम 1078 रन दर्ज हैं. लेकिन अब उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है और इशान किशन उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं.

पाकिस्तान से ब्लंडर, PCB ने पहले वर्ल्ड कप का प्लान किया 'लीक', फिर पोस्ट हटाया

इशान किशन बन सकते हैं नए ओपनर

इशान किशन की बात करें तो दो साल बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी ने सबको चौंका दिया. उन्होंने दूसरे टी20 में 32 गेंदों में 76 रन की दमदार पारी खेली और तीन मैचों में कुल 112 रन बनाए. यही वजह है कि वर्ल्ड कप में तिलक वर्मा के आने के बाद इशान किशन अब संजू सैमसन की जगह ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.