Exclusive: जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बड़ा फैसला!

भारतीय टीम अगले साल जनवरी में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी.

Profile

Nitin Srivastava

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया था.

बुमराह न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ सिर्फ टी20 सीरीज ही खेलेंगे.

टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में बिजी है. दोनों टीमों के बीच शुक्रवार 19 दिसंबर को सीरीज का आख‍िरी मुकाबला खेला जाएगा, जो भारत का इस साल का आख‍िरी मैच भी होगा. इसके बाद अब टीम इंडिया सीधे अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए तैयारी का आख‍िरी मौका भी होगा.

भारत की T20 World Cup 2026 टीम के लिए चयनकर्ताओं ने इन खिलाड़ियों को चुना!

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का जल्द ही ऐलान होने वाला है. 20 दिसंबर को अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग होगी, जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. इस मीटिंग से पहले स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे.

टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध

बुमराह 21 से 31 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. दरअसल यह फैसला उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया जा सका है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा, मगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शायद ही खेलें. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वह टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे.

दो टी20 मैचों में दो विकेट

बुमराह को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया था. उन्होंने टी20 सीरीज में वापसी की. जहां उन्होंने सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले और तीसरे मुकाबले से आराम दिया गया. चौथा टी20 मैच लखनऊ में ज्यादा कोहरे के चलते रद्द हो गया. सीरीज के शुरुआती दो टी20 मैचों में उन्होंने दो विकेट लिए. उससे पहले साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने फाइफर समेत कुछ आठ विकेट लिए थे.

मैं अच्छा कर रहा था, लेकिन..., इशान ने टीम इंडिया से बाहर रहने पर तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share