KL Rahul Century : केएल राहुल ने 112 रन की पारी से कोहली के क्लब में बनाई जगह, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का टारगेट

KL Rahul Century : IND vs NZ दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को संकट से उबारा. राजकोट में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के जल्दी आउट होने के बाद राहुल ने नंबर पांच पर आकर 112 रन की नाबाद पारी खेली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's KL Rahul (C) celebrates

शतक जमाने के बाद केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs NZ, KL Rahul Century: केएल राहुल ने ठोका शतक

IND vs NZ, KL Rahul Century: राहुल ने खेली 112 रनों की नाबाद पारी

IND vs NZ, KL Rahul Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में केएल राहुल ने अकेले मोर्चा संभाला. विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े बल्लेबाजों के विफल रहने के बाद राहुल ने नंबर पांच पर उतरकर शानदार शतक जड़ा और 112 रन की नाबाद पारी खेली. इसके दम पर टीम इंडिया ने 118 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद 284 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इस शतक के साथ केएल राहुल ने विराट कोहली के क्लब में भी अपनी जगह बना ली.

भारत के 118 पर गिरे चार विकेट

राजकोट में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 70 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद रोहित शर्मा (24) के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते 118 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर गए. शुभमन गिल (56), विराट कोहली (23) और श्रेयस अय्यर (8) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इसके बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

राहुल के नाम ये बड़ा रिकॉर्ड

केएल राहुल ने एक छोर संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 87 गेंदों में अपने वनडे करियर का आठवां शतक जड़ा और अंत तक 92 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत और न्यूजीलैंड, दोनों की धरती पर शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर यह कारनामा कर चुके हैं. 112 रन की यह नाबाद पारी राहुल के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही.

धोनी के क्लब में भी राहुल

वनडे क्रिकेट में भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में केएल राहुल अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में एमएस धोनी 9 शतकों के साथ पहले, राहुल द्रविड़ 4 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि अब केएल राहुल के नाम 3 शतक हो गए हैं. ऋषभ पंत 1 शतक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

विराट कोहली को न्यूजीलैंड के क्लार्क ने कैसे किया क्लीन बोल्ड, VIDEO वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share