न्यूजीलैंड के स्टैंड इन कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने शनिवार को कंफर्म कर दिया है कि भारत के खिलाफ रविवार 11 जनवरी को खेले जाने वाले पहले मैच में 24 साल के क्रिस्टियन क्लार्क वनडे में डेब्यू करेंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ब्रेसवेल ने यह भी साफ कर दिया है कि कीवी टीम इस सीरीज में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई के लिए काइल जैमीसन पर भरोसा करेगी.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत चोटिल, प्रैक्टिस के दौरान कमर के ऊपर लगी चोट
वनडे रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर काबिज भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है. ब्रेसवेल ने मैच से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे पास काइल जैमीसन हैं, जो लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है. कप्तान के तौर पर गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने के लिए मैं उन पर काफी भरोसा करूंगा. वह बहुत ही कुशल गेंदबाज हैं.
प्लेइंग इलेवन तय नहीं
उन्होंने कहा कि हमने अभी अपनी प्लेइंग इलेवन तय नहीं की है, लेकिन मैं पुष्टि कर सकता हूं कि क्रिस्टियन क्लार्क रविवार को पहले वनडे में अपना डेब्यू करेंगे. यह उनके लिए शानदार मौका है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में और यहां की तैयारी के दौरान काफी अच्छी गेंदबाजी की है. न्यूजीलैंड के कुछ अहम बल्लेबाज इस दौरे पर उपलब्ध हैं और ब्रेसवेल ने कहा कि बल्लेबाजी उनका मजबूत पक्ष है.
अनुभव की कोई कमी नहीं
उन्होंने कहा कि हमारी टीम को देखें तो बल्लेबाजी विभाग में अनुभव की कोई कमी नहीं है, जो अच्छी बात है. हम जानते हैं कि हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और युवा खिलाड़ियों के लिए भी काफी अवसर हैं. ब्रेसवेल ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह अच्छी बात है कि उसे टी20 विश्व कप से पहले यहां कुछ मैच खेलने का मौका मिल रहा है. टी20 विश्व कप सात फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.
टी20 विश्व कप से पहले फायदा
उन्होंने कहा कि शायद हमारे पास उतना अनुभव नहीं है, जितना आमतौर पर होता है. इसके बावजूद हम यहां अपने प्रदर्शन को लेकर काफी आश्वस्त हैं. हम इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव हासिल करना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. ब्रेसवेल ने कहा कि टी20 विश्व कप से इतने पहले यहां खेलना बहुत बड़ा फायदा है. हम निश्चित रूप से अभी वनडे सीरीज पर अपना फोकस कर रहे हैं और पहले मैच में अपनी खास छाप छोड़ने को लेकर उत्साहित हैं.
क्लार्क का प्रदर्शन
क्रिस्टियन क्लार्क ने 34 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 52 विकेट लिए और 373 रन बनाए. उनके नाम लिस्ट ए में एक शतक भी है, जो उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ नॉटआउट 100 रन बनाए थे. उस मैच में उन्होंने तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी.
UPW vs GG: गुजरात जायंट्स ने जीता रनों की बारिश वाला मुकाबला, यूपी को हराया
ADVERTISEMENT










