अभिषेक शर्मा को मैच की पहली गेंद पर आउट करके मैट हेनरी ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

IND vs NZ चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया. विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में मैट हेनरी ने पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर मैच का रुख बदल दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

New Zealand's Matt Henry (C) celebrates New Zealand's Matt Henry (C) celebrates

अभिषेक शर्मा का विकेट लेने के बाद मैट हेनरी

Story Highlights:

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 विशाखापत्तनम में खेला गया

मैट हेनरी ने पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा को किया आउट

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया. इस मैच में भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्हें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया.

अभिषेक के पहली गेंद पर आउट होने से क्या हारा भारत ?


अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने का असर भारतीय पारी पर साफ दिखा और टीम इंडिया 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही. अंततः भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद मैट हेनरी ने अभिषेक शर्मा के विकेट को बेहद अहम बताया और कहा कि वही मैच का टर्निंग पॉइंट था.

अभिषेक शर्मा के विकेट पर मैट हेनरी ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने चौथे टी20 मैच में सिर्फ एक विकेट लिया, जो उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा के रूप में हासिल किया. इस विकेट को लेकर हेनरी ने कहा,

अभिषेक का विकेट हमारे लिए बेहद अहम था. उसने दिखाया है कि वह कितना खतरनाक बल्लेबाज है. डेवोन कॉनवे ने वाकई शानदार कैच पकड़ा. कंडीशंस को समझना बहुत ज़रूरी होता है. हमने अब तक तीन बहुत अच्छी पिचों और छोटे ग्राउंड पर खेला है. जब आप विकेट लेते हैं, तभी रन फ्लो को रोक सकते हैं. 

न्यूजीलैंड ने कैसे दर्ज की जीत?

अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. उनकी इस पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में भारत की ओर से सिर्फ शिवम दुबे ही संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 23 गेंदों में तीन चौके और सात छक्कों की मदद से 65 रन की विस्फोटक पारी खेली. हालांकि, बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम इंडिया 165 रन पर सिमट गई और उसे 50 रन से हार झेलनी पड़ी. अब इस सीरीज का अंतिम टी20 मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

लगातार शतक ठोकने वाले सरफराज खान ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share