न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में हो सकता है मोहम्मद शमी का चयन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी को चुना जा सकता है. शमी फिलहाल विजय हजारे खेल रहे हैं. शमी ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान अपील करते मोहम्मद शमी (photo: getty)

Story Highlights:

वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी का चयन हो सकता है

सेलेक्टर्स शमी पर फोकस कर रहे हैं

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मार्च 9 2025 के बाद से अब तक भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में वो आखिरी बार टीम के भीतर नजर आए थे. लेकिन अब रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.

208 वनडे और 67 टेस्ट खेलने वाला दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कोमा मे

व्हाइट बॉल ICC टूर्नामेंट में शमी के पास सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद शमी व्हाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज का वो हिस्सा बन सकते हैं. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सेलेक्टर्स उनकी डोमेस्टिक के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं .

शमी पर लगातार हो रही है चर्चा

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार मोहम्मद शमी को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. सबसे बड़ा विषय उनकी फिटनेस है. गेंदबाज विकेट लेने के लिए जाना जाता है. ऐसे में ये कहना गलत होगा कि वो सेलेक्टर्स की रडार में नहीं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर उनका चयन हो जाए तो इससे हमें चौंकना नहीं चाहिए. वो अनुभवी हैं और साल 2027 वर्ल्ड कप की रेस में भी बरकरार हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद शमी ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से अब तक उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं टी20 में आखिरी बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2025 में देखा गया था.

शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नहीं चुना गया है. लेकिन वो विजय हजारे ट्रॉफी में धांसू फॉर्म में हैं. शमी ने अब तक 6 विकेट लिए हैं. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने कल 16 बैटर्स को आउट किया था.

ILT20 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी डेजर्ट वाइपर्स, गूस बने हीरो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share