टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए रायपुर के मैदान में 208 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने इशान किशन (76) और सूर्यकुमार यादव (82) की तूफानी पारी से लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया तो अब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का दर्द बाहर आया. सैंटनर ने कहा कि क्या इन लोगों के लिए 300 रन का लक्ष्य पर्याप्त होगा.
ADVERTISEMENT
मिचेल सैंटनर ने क्या कहा ?
भारत के सामने 208 रन बनाने के बाद भी आसानी से हार मिली तो मिचेल सैंटनर ने कहा,
इन लोगों के खिलाफ 300 का टोटल पर्याप्त होगा. मेरे ख्याल से जब आप इतनी लंबी बैटिंग लाइनअप के खिलाफ मैदान में उतरते हैं तो कुछ ऐसा ही प्लान करना होगा. इंडिया जिस तरह के इन्टेन्ट के साथ मैदान में पहली गेंद से उतरता है. उससे दबाव बढ़ता ही चला जाता है.
सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया
वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज पर नजर डालें तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों की ये आखिरी सीरीज़ है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. पहले मैच में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, तो दूसरे मैच में इशान किशन ने दो साल बाद वापसी करते हुए सबका दिल जीत लिया. इशान के वापस आने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर अब और मज़बूत नज़र आ रहा है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज़ का तीसरा टी20 मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करके 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड सीरीज में जीवित रहने का प्रयास करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT










