IND vs NZ: ऋषभ पंत को भारतीय वनडे टीम से किया जाएगा बाहर, न्यूजीलैंड सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा!

ऋषभ पंत का भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर था. इसके बाद से वे भारतीय वनडे स्क्वॉड में रहे हैं लेकिन खेल नहीं सके. केएल राहुल इस फॉर्मेट में भारत के प्रमुख कीपर हैं और पंत रिजर्व के तौर पर ही रखे जाते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

RISHABH PANT

रांची वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए ऋषभ पंत (Photo: ITG)

Story Highlights:

ऋषभ पंत के नाम वनडे में एक शतक और पांच अर्धशतक हैं.

ऋषभ पंत अभी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन वनडे की सीरीज के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का सेलेक्शन होगा तब यह फैसला हो सकता है. ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. केएल राहुल 50 ओवर क्रिकेट में भारत के प्रमुख कीपर हैं. पंत रिजर्व के तौर पर ही चुने जा रहे थे.

वैभव सूर्यवंशी बने टीम इंडिया के कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मिला जिम्मा

स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है. इस सीरीज के लिए अगले सप्ताह टीम इंडिया का ऐलान होना है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय स्क्वॉड चुनी जाएगी. ऐसी संभावना है कि पंत को बाहर कर इशान किशन को रिजर्व कीपर के तौर पर चुना जा सकता है. उनकी हालिया फॉर्म कमाल की रही है. उनके नेतृ्त्व में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी. फिर विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड में उन्होंने तूफानी शतक लगाया था. इशान की यह पारी छठे नंबर पर आई थी.

ऋषभ पंत का कैसा रहा है वनडे करियर

 

पंत के वनडे रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस फॉर्मेट में उन्होंने 31 मैच खेले हैं और 33.50 की औसत से 871 रन बनाए. एक शतक व पांच अर्धशतक उनके नाम हैं. उन्होंने अक्टूबर 2018 में वेस्ट इंडीज सीरीज से डेब्यू किया था. उनका आखिरी वनडे अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ था. इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था.

ऋषभ पंत भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में वह वैसा असर नहीं डाल पाए जैसा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किया है. पंत अभी विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने दो मैच में पांच और 70 रन की पारियां खेली.

AUS vs ENG: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 60.59 करोड़ रुपये का नुकसान, जानिए कैसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share