Sanju Samson: नए साल 2026 का आगाज़ टी20 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ संजू सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा. संजू जब ओपनिंग करने आए, तो वह सात गेंदों में दो चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन ही बना सके और काइल जैमीसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू सैमसन के आउट होते ही उनका एक अहम आंकड़ा भी सामने आया.
ADVERTISEMENT
संजू ने पिछली 12 पारियों में कितने रन बनाए?
पिछले साल खेले गए एशिया कप 2025 के बाद संजू सैमसन को ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया था. जब शुभमन गिल का बल्ला पिछले साल नहीं चला, तो संजू को फिर से ओपनिंग में मौका दिया गया. हालांकि, एक बार फिर ओपनिंग में आने के बाद संजू का बल्ला खामोश ही रहा.
अगर पिछली 12 पारियों की बात करें, तो संजू कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए हैं. इन 12 पारियों में उन्होंने 19.33 की औसत और लगभग 127 के स्ट्राइक रेट से कुल 232 रन बनाए हैं.
785 दिन बाद इशान किशन की टीम इंडिया में वापसी, जानें क्यों लगी इतनी देर ?
संजू सैमसन के पास वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज
संजू सैमसन के फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. अब अगले टी20 मैच में संजू को एक दमदार पारी खेलकर खुद को साबित करना होगा, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी सीरीज है. इस सीरीज में ही कप्तान सूर्यकुमार यादव एक मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करना चाहेंगे.
संजू सैमसन के आउट होते ही टीम इंडिया का पहला विकेट 18 रन के स्कोर पर गिर गया था. संजू सैमसन अब तक भारत के लिए 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1032 रन बना चुके हैं.
टी20 से रिटायर होकर क्या पछता रहे हैं रोहित शर्मा, दिया बड़ा बयान
ADVERTISEMENT










