भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाना है. तिरुवनंतपुरम में होने वाले इस मैच से पहले संजू सैमसन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं कि क्या खराब फॉर्म के चलते उन्हें आखिरी टी20 मैच से बाहर किया जा सकता है. इस पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने साफ किया है कि संजू सैमसन खेलते रहेंगे और टीम का काम है कि वह अच्छे माइंडसेट में बने रहें.
ADVERTISEMENT
सितांशु कोटक ने क्या कहा?
संजू सैमसन बीते चार मैचों में भारत के लिए क्रमशः 10, 6, 0 और 24 रन की पारियां खेल सके हैं. इसके बाद से यह माना जा रहा था कि उन्हें अंतिम टी20 मैच से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह इशान किशन को मौका मिल सकता है. हालांकि, पांचवें टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कहा,
सबसे पहली बात तो यह है कि संजू सैमसन बहुत अच्छा खेल रहे हैं. उन्हें अच्छे माइंडसेट में रखना हमारा काम है. हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं.
संजू सैमसन कितने टी20 खेल चुके हैं ?
सितांशु कोटक के इस बयान से साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आउट ऑफ फॉर्म चल रहे संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट पूरा समर्थन दे रहा है और वह अंतिम टी20 मैच में भी खेलते नजर आएंगे. अब संजू वर्ल्ड कप से पहले आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अपनी फॉर्म साबित करना चाहेंगे. हालांकि, बीते साल से वह खास लय में नजर नहीं आए हैं. संजू सैमसन अब तक भारत के लिए 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 24.36 की औसत से 1072 रन बनाए हैं.
तिलक की फिटनेस पर अपडेट, बल्लेबाज को BCCI से कब तक मिलेगी मैच खेलने की परमिशन?
वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच कब है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. टीम इंडिया अब अंतिम टी20 मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में आत्मविश्वास के साथ कदम रखना चाहेगी. इस मैच के बाद 4 फरवरी को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2026 का अभ्यास मैच खेलती नजर आएगी.
ADVERTISEMENT










