श्रेयस अय्यर स्क्वॉड में चुने जाने के बावजूद टीम से हो सकते हैं बाहर! न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलने के लिए पास करना होगा ये टेस्ट

Ind vs NZ: श्रेयस अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान उन्हें पसलियों में चोट लगी थी. इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उनकी ऑस्ट्रेलिया में तुरंत सर्जरी की गई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सिडनी टेस्ट के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे (PC: Shreyas iyer)

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी.

वह करीब तीन महीने से मैदान से दूर हैं.

Shreyas Iyer fitness: न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान शुभमन गिल की वापसी हो गई है. पैर की चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं उपकप्तान श्रेयस अय्यर को भी 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना गया है. हालांकि टीम में चुने जाने के बावजूद वह टीम से बाहर हो सकते हैं.

टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी, जानें पूरा स्क्वॉड

दरअसल अय्यर पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे. फील्डिंग के दौरान उन्हें पसलियों में चोट लगी थी. इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उनकी ऑस्ट्रेलिया में तुरंत सर्जरी की गई थी. स्प्लीन इंजरी से उबरने वाले अय्यर अब मैदान पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं .

साबित करनी होगी फिटनेस

अय्यर को स्क्वॉड में शामिल तो कर लिया गया है, मगर न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ खेलने के लिए उन्हें पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. उनकी वापसी BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फाइनल फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है . अगर उन्हें क्लीरेंस नहीं मिलती है तो वह टीम से बाहर भी हो सकते हैं.

साबित करनी होगी फिटनेस

चोट की वजह से करीब तीन महीने मैदान से दूर रहने वाले अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 50 ओवर का एक मैच खेला और ‘रिटर्न टू प्ले’ के लिए अपनी फिटनेस का आधा काम पूरा किया है. अब व‍ह फिटनेस साबित करने के लिए छह जनवरी को मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

भारतीय टीम 11 से 18 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India ODI Squad) :- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वाश‍िंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

India ODI Squad: हार्दिक को फिट होने के बाद भी टीम इंडिया में क्यों जगह नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share