श्रेयस अय्यर का पत्ता कटा? सूर्य ने बातों-बातों में कह दी बड़ी बात, टी20 वर्ल्ड कप की राह हुई मुश्किल

सूर्यकुमार यादव ने संकेत दिया कि शायद श्रेयस अय्यर टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा न बनें. सूर्य ने कहा कि इस मैच में हम उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे जो वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें मैच नहीं मिले.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान फील्डिंग सेट करते सूर्यकुमार यादव (photo: getty)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हमने जानबूझकर 6 बैटर्स खिलाए

सूर्य ने यहां ये भी संकेत दिया कि शायद अय्यर वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा नहीं हैं

न्यूजीलैंड ने भारत को चौथे टी20 मुकाबले में हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने ऑलराउंड खेल दिखाया और भारत को पूरी तरह पस्त कर दिया है. टीम इंडिया ने टॉस जीता फिर भी टीम फायदा नहीं उठा पाई. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और टिम साइफर्ट की धमाकेदार बैटिंग से 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 215 रन ठोक दिए. इसके जवाब में टीम इंडिया 18.4 ओवरों में 165 रन पर ही ढेर हो गई. भारतीय टीम अक्सर 8 बैटर्स के साथ उतरती है लेकिन इस मैच में टीम ने 7 बैटर्स खिलाए.  साइफर्ट ने 36 गेंदों पर 62 रन ठोके. वहीं भारत की ओर से शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रन ठोके. हालांकि अंत में टीम को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने संकेत दे दिया कि श्रेयस अय्यर का टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है.

टिम साइफर्ट ने दिलाई न्यूजीलैंड को पहली जीत, दुबे की तूफानी फिफ्टी पर फिरा पानी

6 बैटर्स को खिलाने पर क्या बोले सूर्य?

सूर्य ने कहा कि, हमने आज जानबूझकर छह बल्लेबाज खिलाए.  हम चाहते थे कि पांच अच्छे गेंदबाज रहें और खुद को चुनौती दें.  उदाहरण के लिए, अगर हमें 180 या 200 रन चेज करने हों और दो-तीन विकेट गिर जाएं, तो स्थिति कैसी लगती है, ये देखना था.  लेकिन अंत में सब ठीक है.

क्या सूर्य ने अय्यर को लेकर दिया संकेत?

सूर्य ने आगे कहा कि, हम वर्ल्ड कप स्क्वॉड के सभी खिलाड़ियों को खिलाना चाहते थे.  इसलिए हमने बाकी खिलाड़ियों की जगह इन्हें मौका दिया.

पहले बल्लेबाजी करने की बजाय चेज क्यों चुना?

सूर्य ने कहा कि, हमने जब पहले बल्लेबाजी की है, तब बहुत अच्छा खेला है.  इसलिए मैं चाहता था कि लड़के जिम्मेदारी लें.  अगर 180-200 रन चेज करने हों और दो-तीन विकेट गिर जाएं, तो हम कैसे बल्लेबाजी करते हैं, ये देखना था.  ये हमारे लिए अच्छी चुनौती थी.  अगले मैच में मौका मिला तो शायद फिर चेज करेंगे.  कुल मिलाकर ये अच्छी सीख थी.

ओस के कारण मैच का असर

सूर्य ने अंत में बताया कि, भारी ओस की वजह से चेज करना मुश्किल हो गया.  अगर एक-दो अच्छी साझेदारियां बन जातीं, जैसे दुबे ने बल्लेबाजी की,  तो अगर उनके साथ कोई और बल्लेबाज टिक जाता तो मैच में बहुत फर्क पड़ता.  हम 50 रन से हारे, लेकिन कोई बात नहीं. ऐसे चेज में एक-दो अच्छी पार्टनरशिप बहुत बड़ा बदलाव ला सकती थी.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share