शुभमन गिल ने घर में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार पर तोड़ी चुप्पी, बताई अंदर की बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में हालिया हार का कारण बताते हुयीए कहा कि सफेद गेंद से लाल गेंद के क्रिकेट में स्विच करने के लिए टीम को पर्याप्त तैयारी का समय नहीं मिला.

Profile

SportsTak

अपडेट:

shubman gill and virat kohli

शुभमन गिल और विराट कोहली

Story Highlights:

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुटे

टेस्ट क्रिकेट में भारत को साउथ अफ्रीका के सामने घर पर सीरीज हार झेलनी पड़ी

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुटे हुए हैं. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का वनडे में अब तक प्रदर्शन ठीक रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था. इसी वजह से गिल ने अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले टेस्ट क्रिकेट में मिली हार का राज खोलते हुए कहा कि टीम को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला.

साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार पर क्या बोले गिल ?

दरअसल, शुभमन गिल को पिछले साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित किया गया था. गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ ड्रॉ की. इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में जीत दर्ज की, लेकिन साउथ अफ्रीका के सामने घर पर दोनों टेस्ट मैचों में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी. घर पर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के संघर्ष को लेकर जब गिल से सवाल किया गया, तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

पिछली दो टेस्ट सीरीज़ में हमारे पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं था. अगर हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ जीत लेते, तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मेरे लिए तैयारी बहुत बड़ी बात है और सफेद गेंद से लाल गेंद के क्रिकेट में जाने के लिए कुछ समय की जरूरत होती है. अगर थोड़ा समय मिलता है, तो यह अच्छी बात होती है.

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया कितने मैच खेल चुकी है ?

शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया अब तक कुल सात मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैच जीते हैं, घर पर दो मैचों में उसे हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है. इसके साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में पहुंचने की राह भी कठिन होती जा रही है.

WTC फाइनल के लिए कितने मैच बाकी ?

टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है, तो आने वाले नौ टेस्ट मैचों—श्रीलंका में दो, न्यूजीलैंड में दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर पांच टेस्ट—में दमदार प्रदर्शन करना होगा. अब टीम इंडिया अगस्त महीने में श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें :- 

RCB को लगा बड़ा झटका, 14 दिनों के लिए पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर, जानें क्यों ?

तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' कहने पर बांग्लादेश के बोर्ड पर भड़का उनका ही कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share