भारत-बांग्लादेश के बीच T20 वर्ल्ड कप विवाद पर बांग्लादेशी कप्तान का दर्द आया बाहर, दिया ये बयान

भारत-बांग्लादेश के बीच T20 वर्ल्ड कप विवाद पर बांग्लादेशी कप्तान का दर्द आया बाहर, दिया ये बयान
सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाते बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो

Story Highlights:

BCCI vs BCB : T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा

BCCI vs BCB : भारत-बांग्लादेश के बीच विवाद ने तूल पकड़ा

साल 2026 के अगले महीने भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज़ होना है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत और बांग्लादेश के बीच विवादों का दौर जारी है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से मना करने की ज़िद पकड़ ली है और आईसीसी से मांग की है कि उनकी टीम अपने मैच श्रीलंका में खेले. इस मुद्दे पर बीसीसीआई, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और आईसीसी के बीच लगातार चर्चाएं चल रही हैं. इस संकट के समय बांग्लादेश टीम के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का दर्द बाहर आया. उन्होंने कहा कि हर वर्ल्ड कप से पहले ऐसा कुछ न कुछ होता आया है और अब एक्टिंग करना भी मुश्किल हो गया है.

इसके बाद से बांग्लादेश की सरकार टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहती है और किसी अन्य देश में अपने मैच खेलने की मांग कर रही है.

नजमुल हुसैन शांतो ने क्या कहा ?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार की इस ज़िद के बाद टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने मीडिया से बातचीत में कहा,

सबसे पहली बात तो वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो हमने कभी भी बेहतरीन क्रिकेट नहीं खेला है, जबकि हमारे पास अच्छे मौके थे. अगर आप देखेंगे तो हर एक वर्ल्ड कप से पहले हमारे यहां कुछ न कुछ ज़रूर होता आया है. पिछले तीन वर्ल्ड कप का मेरा अनुभव यही कहता है. हम ऐसा दिखाते हैं जैसे हम पर किसी बात का असर नहीं होता. हम सभी पूरी तरह प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं, लेकिन आप लोग जानते हैं कि हम एक्टिंग कर रहे होते हैं और यह आसान नहीं होता. बेशक अगर ये चीज़ें न होतीं तो बेहतर होता, लेकिन कुछ मामले हमारे कंट्रोल में नहीं हैं.

अब एक्टिंग करना मुश्किल है

नजमुल हुसैन शांतो ने आगे कहा,