WPL 2026: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 सीज़न के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हुआ. आरसीबी के लिए पहले मैच में नदीन डी क्लर्क ने गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. नदीन ने पहले चार विकेट झटके और इसके बाद 44 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आरसीबी को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई. इस तरह पहली हार के बाद हरमनप्रीत कौर का दर्द बाहर आया और उन्होंने कहा कि अगर आखिरी गेंद सही होती तो जीत मिल सकती थी.
इस हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा,
हम सभी जानते हैं कि उसमें (डी क्लर्क) कितनी काबिलियत है. वह आखिरी ओवर में जितने भी रन चाहिए, बना सकती है. हमने उसे मौके दिए और कभी-कभी बल्लेबाज़ मज़बूत माइंडसेट के साथ आते हैं. हमने यह मैच जीतने के लिए सब कुछ किया, लेकिन आखिरी ओवर में अगर हम एक अच्छी गेंद फेंक पाते तो शायद हम यह मैच जीत सकते थे.
कैसे अंतिम गेंद में हारी मुंबई ?
डब्ल्यूपीएल 2026 सीज़न की बात करें तो पहला मुकाबला मुंबई और आरसीबी के बीच खेला गया. मुंबई के खिलाफ नदीन डी क्लर्क ने चार ओवर के अपने स्पेल में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे मुंबई की टीम 154 रन ही बना सकी. जवाब में आरसीबी के लिए सबसे अधिक 63 रन नदीन डी क्लर्क ने बनाए, जबकि अरुंधति रेड्डी ने 20 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. इसके चलते आरसीबी ने सीज़न की शुरुआत जीत के साथ की, जबकि मुंबई इंडियंस को जीते हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-

