भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी और इशान किशन के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. 209 रन के लक्ष्य को मेजबान ने 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया. सूर्या ने नाबाद 82 रन की पारी खेली तो इशान ने 32 गेंद में 76 रन बनाए. इससे पहले न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 208 रन बनाए. उसकी तरफ से कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 तो रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से कुलदीप यादव दो विकेट के साथ सबसे सफल रही. इससे भारत ने न्यूजीलैंड सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप बने सबसे महंगा पहला ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज
सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतकों का इंतजार खत्म किया और 23 गेंद में फिफ्टी पूरी की. इससे पहले अक्टूबर 2024 में आखिरी बार उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए फिफ्टी जमाई थी. सूर्या ने 37 गेंद का सामना किया और नौ चौके व छह छक्के उड़ाए. वहीं काफी समय बाद भारतीय टीम में आए किशन ने भी अर्धशतक जमाया. उनकी पारी में 11 चौके व चार छक्के शामिल रहे. यह किशन का टी20 इंटरनेशनल में सातवां अर्धशतक रहा. वहीं शिवम दुबे ने भी आतिशी खेल दिखाया. उन्होंने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका व तीन छक्के शामिल रहे.
फ्लॉप रहे भारत के ओपनर्स
किशन और सूर्या के धमाकेदार खेल से भारतीय टीम ओपनर्स की नाकामी से उबरने में सफल रही. संजू सैमसन एक छक्के से छह रन बनाने के बाद पहले ही ओवर में मैट हेनरी के शिकार बने. उन्हें इससे पहले डेवॉन कॉनवे ने जीवनदान भी दिया. वहीं अभिषेक शर्मा के नाम गोल्डन डक हुआ. वे जैकब डफी के शिकार बने. छह पर दो विकेट गिरने के बाद किशन ने पलटवार किया और पावरप्ले में भारत का स्कोर 75 रन हो गया.
न्यूजीलैंड की भी आतिशी बैटिंग
इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से भी कमाल की बैटिंग देखने को मिली. डेवॉन कॉनवे (19) और टिम साइफर्ट (24) ने मिलकर तेजी से रन जुटाए. दोनों ने तीन ओवर में 43 रन जोड़ दिए. इसके बाद रचिन रवींद्र ने 26 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों से 44 रन बनाए. बीच के ओवर में रनगति कम हुई जब ग्लेन फिलिप्स (19), डेरिल मिचेल (18) और मार्क चेपमैन (10) सस्ते में आउट हो गए. लेकिन आखिरी ओवर्स में सैंटनर ने छह चौके व एक छक्के से 47 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया.
Delhi Capitals की बढ़ी मुश्किलें, दो खिलाड़ी WPL 2026 से बाहर, इन्हें मिली जगह
ADVERTISEMENT










