सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म पर दिया जवाब, जानें क्यों किया टेनिस का जिक्र

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और रन जरूर आएंगे. लेकिन मैं कुछ अलग करने की सोच भी नहीं रहा. अपनी पहचान बदलना नहीं चाहता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव (photo: getty)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म पर बयान दिया

सूर्य ने कहा कि, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से रनों के मामले में थोड़े दबाव में हैं. लेकिन इससे वे बिल्कुल घबराए नहीं हैं. उनका फोकस अभी भी टीम पर है. भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी है. रोहित शर्मा के बाद जब से सूर्यकुमार ने टी20 टीम की कप्तानी संभाली है, तब से उनकी बल्लेबाजी पहले जैसी नहीं चल रही. पहले वो टी20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज थे, लेकिन अब कप्तानी के 38 मैचों में उन्होंने सिर्फ 748 रन बनाए हैं. औसत 23.37 का है और स्ट्राइक रेट 151.11. आखिरी बार अर्धशतक उन्होंने अक्टूबर 2024 में लगाया था. ऐसे में कप्तान की बल्लेबाजी को लेकर चिंता बढ़ रही है.

NZ के खिलाफ पहले T20 में तिलक वर्मा को कौन करेगा रिप्लेस, मिल गया जवाब

टेंशन में नहीं हैं सूर्यकुमार

पहले टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "हां, मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और रन जरूर आएंगे. लेकिन मैं कुछ अलग करने की सोच भी नहीं रहा. अपनी पहचान बदलना नहीं चाहता. जो चीजें पिछले तीन-चार साल में मुझे सफल बनाती रही हैं, वही रखना चाहता हूं." उन्होंने आगे कहा,  "मैं वैसे ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं. अगर परफॉर्मेंस अच्छी आई तो बढ़िया, नहीं आई तो वापस जाकर मेहनत करूंगा, प्रैक्टिस करूंगा और और मजबूत बनकर लौटूंगा."

ये क्रिकेट है टेनिस नहीं: सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि,  "अगर ये टेबल टेनिस या लॉन टेनिस जैसा कोई इंडिविजुअल खेल होता, तो शायद मैं ज्यादा सोचता. लेकिन ये टीम गेम है." "मेरी पहली जिम्मेदारी है कि टीम कैसी चल रही है. अगर टीम अच्छा खेल रही है, मैच जीत रही है, तो मैं खुश हूं. मेरी परफॉर्मेंस साथ में आई तो और अच्छा, नहीं आई तो भी कोई बात नहीं. कभी ऐसा होता है, कभी नहीं."

क्या कप्तानी ने फॉर्म पर असर डाला?  

जब उनसे पूछा गया कि क्या कप्तानी की वजह से बल्लेबाजी प्रभावित हुई है, तो उन्होंने माना कि हां, कप्तान बनने के बाद फॉर्म में गिरावट आई है. लेकिन वे पूरी तरह उम्मीद रखते हैं कि चीजें जल्दी ठीक हो जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि,  "इतनी बड़ी टीम को लीड करने में प्रेशर तो होगा ही. बिना प्रेशर के कोई खेलता नहीं. हां, कप्तान बनने के बाद ऐसा हुआ है. लेकिन देखिए, पहले 7-8 T20 मैचों में ही मैंने शतक लगाया और कुछ अर्धशतक भी ठोके."

बता दें कि टीम इंडिया का पहले टी20 के साथ यही फोकस है कि कैसे भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उस प्लेइंग 11 को तैयार करें जो टूर्नामेंट में फाइनल तौर पर खेलेगी. इस दौरान मैनेजमेंट की कई खिलाड़ियों पर नजर होगी, जिसमें इशान और संजू भी शामिल हैं.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share