IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का ऐलान, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी, जानें पूरा स्क्वॉड

Team India ODI Squad Announced : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team India

टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

Team India ODI Squad Announced : टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Team India ODI Squad Announced : शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी

Team India ODI Squad Announced :भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने वनडे टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल गर्दन मे इंजरी के बाद पूरी तरह से वापस आ गए हैं जबकि उपकप्तान श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है. उनकी वापसी BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फाइनल फिटनेस क्लीयरेंस पर निर्भर है . वह पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ सिडनी वनडे में चोटिल हो गए थे. फील्िडंग के वक्त उन्हें पसलियों में चोट लगी थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई वनडे टीम इंडिया का स्क्वॉड (Team India ODI Squad) :- 

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, वाश‍िंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

हार्दिक पंड्या का वर्कलोड मैनेज

वहीं टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर जगह बनाने से चूक गए . इस बीच, हार्दिक पंड्या को पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं मिली है, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को ध्यान से मैनेज कर रहा है और उन्हें वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. दरअसल इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी, जिसे देखते हुए सेलेक्टर्स खिलाड़ियों की फिटनेस और लंबे समय तक तैयार रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं. 

इन प्लेयर्स को भी मिला मौका

शुभमन गिल चोट के कारण साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में बने रहेंगे. टीम में विकेटकीपिंग ऑप्शन के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत भी शामिल हैं, साथ ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी भी हैं. तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज संभालेंगे, जिन्हें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा का साथ मिलेगा, जबकि कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल :- 

तारीख  मैच स्थान
11 जनवरी 2026 पहला वनडे वडोदरा
14 जनवरी 2026 दूसरा वनडे राजकोट
18 जनवरी 2026 तीसरा वनडे इंदौर

 

बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टूर्नामेंट से करो बाहर, BCCI ने दिए निर्देश

शुभमन गिल पंजाब की टीम से रहे बाहर, विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेला मुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share