VHT : भारत में इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा था कि टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन में पंजाब की टीम से खेलते नजर आएंगे. लेकिन 3 जनवरी को सिक्किम के खिलाफ जब प्लेइंग इलेवन सामने आई, तो उसमें शुभमन गिल का नाम नहीं होने से सभी फैंस हैरान रह गए, जबकि बीसीसीआई ने उनके खेलने के लिए तमाम प्रबंध कर लिए थे.
टी20 टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं गिल
टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को हाल ही में टी20 टीम इंडिया से बाहर किया गया है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके मिले, लेकिन वह खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. इसी वजह से फरवरी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में उन्हें शामिल नहीं किया गया. इसके अलावा, गिल पिछले दो महीनों से इंजरी से भी उबर रहे थे.
ILT20 : गजनफर के कहर और टॉम बेंटन की तूफ़ानी पारी से MI एमिरेट्स पहुंची फाइनल
शुभमन गिल को क्या इंजरी हुई थी?
पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लग गई थी. इसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे और तब से अब तक उन्होंने कोई भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला. गर्दन की चोट के कारण गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से भी बाहर रहे थे, जहां उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते नजर आए थे. अब विजय हजारे ट्रॉफी में गिल की फिट होकर वापसी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में नजर नहीं आए. हालांकि, 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उनके खेलने की संभावना जताई जा रही है.

