IND vs NZ: विराट कोहली इस मुक‍ाम पर पहुंचने वाले भारत के 5वें ख‍िलाड़ी बने, सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

IND vs NZ: विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले 5वें ख‍िलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 463 वनडे मैचों के साथ टॉप पर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली का 309वां वनडे मैच. (PC: Getty)

Story Highlights:

विराट कोहली का 309वां वनडे मैच.

सौरव गांगुली से कोहली आगे निकल गए हैं.

Virat Kohli Records: विराट कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर भी भारत के लिए हर मैच के साथ नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. रविवार को वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने मैदान पर उतरने के साथ बड़ा मुकाम हासिक कर लिया. भारत ने मैच में पहले फील्डिंग का फैसला किया और कोहली मैदान पर उतरे. उन्होंने इसी के साथ भारत के लिए सबसे ज़्यादा वनडे मैच खेलने वालों की लिस्ट में दिग्गज सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. मैच शुरू होने से पहले कोहली भारत के लिए सबसे ज़्यादा वनडे खेलने वालों की लिस्ट में छठे नंबर पर थे, मगर यह उनका भारत के लिए 309वां वनडे है और इसी के साथ उन्होंने गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ द‍िया.

कीवी टीम में भारतीय खिलाड़ी, हाथ पर रजनी का डायलॉग, अब 2 साल बाद खेलने का मौका

गांगुली 311 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले. इनमें से तीन मैच उन्होंने एशिया XI के लिए खेले थे. उन्होंने 41.02 की औसत से 11,363 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर 463 मैचों के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जो सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले ख‍िलाड़ी हैं. 347 वनडे मैचों के साथ एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर, 340 वनडे मैचों में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ और 334 वनडे मैचों के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन चौथे नंबर पर हैं.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मैच से पहले उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए श्रीलंका के लेजेंड कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 42 रन की जरूरत थी. जिसे उन्होंने ओवर 20वें ओवर में हासिल कर लिया. संगकारा ने सभी फॉर्मेट में 28,016 रन बनाकर रिटायरमेंट लिया था, जो तेंदुलकर के 34,357 रन के बाद दूसरे नंबर पर थे, मगर अब कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

शानदार फॉर्म में कोहली

37 साल के कोहली अच्छी फॉर्म में इस सीरीज में उतर रहे हैं, उन्होंने अपनी पिछली आठ लिस्ट A पारियों में तीन सेंचुरी और तीन हाफ-सेंचुरी बनाई हैं. घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, जिसमें उन्होंने 135, 102 और 65* रन बनाए थे. 

U19 World Cup के सभी 16 देशों की ये है स्क्वॉड, जानिये कौन किस टीम का है कप्तान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share