गंभीर हाय-हाय, इंदौर में हार के बाद लगे नारे, देखते रहे हेड कोच, कोहली-श्रेयस हुए दंग, देखिए Video

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के सामने वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी. आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रन से शिकस्त मिली. इसके साथ कीवी टीम ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज अपने नाम की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

India's head coach Gautam Gambhir is pictured before the start of the Asia Cup 2025 Twenty20 international cricket match between India and Oman at the Sheikh Zayed Cricket Stadium (via Getty)

Story Highlights:

गौतम गंभीर को पहले भी दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी है.

गौतम गंभीर के खिलाफ पहले गुवाहाटी टेस्ट के बाद भी नारेबाजी हुई थी.

भारतीय टीम की इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड के सामने हार के बाद फैंस ने गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे लगाए. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के हिस्से से लगातार यह आवाजें आ रही थी. फैंस की यह नारेबाजी वहां तक पहुंच रही थी जहां पर मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम खड़ी थी. इनमें हेड कोच गौतम गंभीर, बैटिंग कोच सितांशु कोटक, विराट कोहली, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी मौजूद थे. 

रेलवे स्टेशन पर सोया, रोज खेली 5000 गेंद, भारत के नए स्टार बल्लेबाज की कहानी

भारतीय टीम मैच खत्म होने के बाद जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के लिए खड़ी थी उसी तरफ के स्टैंड से नारेबाजी हो रही थी. कुछ फैंस ने गंभीर हाय-हाय के नारे लगाए. टीम इंडिया के हेड कोच ने भी इन आवाजों की तरफ देखा लेकिन जल्द ही मुंह फेर लिया. फिर कोटक ने देखा. बाद में कोहली ने नारेबाजी कर रहे फैंस की तरफ देखा और हाथ से कुछ इशारा किया. ऐसा करने पर अय्यर, जडेजा, हर्षित ने मुड़कर फैंस की तरफ देखा. सब इस तरह की नारेबाजी सुनकर दंग थे लेकिन कोई भी उन्हें शांत नहीं करा पाया.

इससे पहले गंभीर के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के बाद भी नारेबाजी हुई थी. तब कोटक फैंस को चुप कराने की कोशिश करते दिखे थे. 

न्यूजीलैंड से 2-1 से हारी टीम इंडिया

 

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में 2-1 से हार मिली. उसने पहला मैच जीता था लेकिन आखिरी दो गंवा दिए. आखिरी वनडे में भारत को 41 रन से हार मिली थी. भारतीय टीम घर पर पहली बार न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारी है. 

गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया का बुरा हाल

 

गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया की लेटेस्ट नाकामी है. इससे पहले 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को घर में घुसकर 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था. यह कीवी टीम की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी. नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. यह 2025 के बाद प्रोटीयाज टीम की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत रही.

श्रीलंकाई बॉलर के नाम 1000 FC विकेट, 6 साल पहले खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share