IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ जारी है. इसका तीसरा और अंतिम मुकाबला इंदौर के मैदान पर खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि वह अपने लिए लगभग तीन लाख रुपये की वॉटर प्यूरिफायर मशीन लेकर आए हैं. इसके पीछे की वजह भी सामने आई है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल के पास है आरओ मशीन
दरअसल, भारत का सबसे स्वच्छ शहर माने जाने वाला इंदौर कुछ दिनों पहले प्रदूषित पानी की वजह से चर्चा में रहा था. इसी कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं. शुभमन गिल ने तो अपने लिए लगभग तीन लाख रुपये की वॉटर प्यूरिफिकेशन मशीन साथ रखी है, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई का भी सहयोग मिला है.
जब टीम इंडिया इंदौर के एक पांच सितारा होटल में पहुंची, तब मीडिया के जरिए यह जानकारी सामने आई कि कप्तान शुभमन गिल अपने साथ एक महंगी वॉटर प्यूरिफिकेशन मशीन लेकर आए हैं. यह मशीन आरओ और बंद बोतलों वाले पानी को भी दोबारा शुद्ध करने में सक्षम है. गिल ने इस मशीन को अपने कमरे में रखा है और वही पानी पी रहे हैं. हालांकि, गिल ने यह मशीन अपने कमरे में क्यों रखी है, इसके पीछे का आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है.
फ्रांस का पानी पीते हैं विराट कोहली
जहां टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अपनी आरओ मशीन से शुद्ध किया गया पानी पी रहे हैं, वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फ्रांस की कंपनी इवियन का नेचुरल स्प्रिंग वॉटर पीते हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹4,000 प्रति लीटर बताई जाती है. कोहली कई सालों से अपना अलग पानी पीते आ रहे हैं और अब शुभमन गिल भी इसी राह पर चलते नजर आ रहे हैं.
न्यूजीलैंड के पास इतिहास रहने का मौका
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. पहले दो मैचों में एक में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बाज़ी मारी. सीरीज़ फिलहाल 1-1 से बराबर है. ऐसे में भारत अपने घरेलू मैदान पर सीरीज़ जीतने उतरेगा, जबकि न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर पहली बार वनडे सीरीज़ जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-
श्रेयस अय्यर दो साल बाद क्यों बने टी20 टीम इंडिया का हिस्सा? 3 बड़े कारण आए सामने
ADVERTISEMENT










