श्रेयस अय्यर दो साल बाद क्यों बने टी20 टीम इंडिया का हिस्सा? 3 बड़े कारण आए सामने

श्रेयस अय्यर दो साल बाद क्यों बने टी20 टीम इंडिया का हिस्सा? 3 बड़े कारण आए सामने
श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

IND vs NZ : श्रेयस अय्यर को मिली टी20 टीम इंडिया में जगह

IND vs NZ : श्रेयस अय्यर की दो साल बाद वापसी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज होगा. टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए हैं, जिसमें वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को टी20 टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इसके पीछे तीन मुख्य कारण सामने आए हैं कि क्यों अय्यर को अचानक टी20 टीम में जगह मिली.

दूसरा बड़ा कारण


दूसरा कारण यह है कि 35 साल के सूर्यकुमार यादव टी20 टीम इंडिया के कप्तान हैं, जबकि टेस्ट और वनडे के युवा कप्तान शुभमन गिल टी20 टीम से बाहर हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर को टी20 अंतरराष्ट्रीय में लीडर के रूप में देखा जा रहा है. वनडे के उपकप्तान अय्यर भविष्य में सूर्यकुमार यादव की जगह टी20 टीम इंडिया के कप्तान भी बन सकते हैं. अय्यर की कप्तानी आईपीएल में सफल रही है और उनकी कप्तानी में पंजाब ने आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल भी खेला.

5 सालों से वनडे में फिफ्टी तक नहीं जड़ सके जडेजा, कैफ ने बताया रिप्लेसमेंट

तीसरा कारण 


तीसरा कारण श्रेयस अय्यर की शानदार फॉर्म है. अय्यर इन दिनों घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. अय्यर ने बीते आईपीएल सीजन में कप्तान के रूप में 50 से अधिक की औसत से 604 रन बनाए थे. अय्यर अब तक भारत के लिए 51 टी20 मैचों में 30.66 की औसत से 1104 रन बना चुके हैं.

बाबर आजम को स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेकर क्यों नहीं दी स्ट्राइक? अब खोला बड़ा राज