इस भारतीय ने 2 साल से नहीं खेला वनडे मैच, न्यूजीलैंड सीरीज से रहेगा बाहर फिर भी वर्ल्ड कप में होगा अहम हथियार

भारतीय क्रिकेट टीम 2026 का न्यूजीलैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज के साथ आगाज करेगी. इसके बाद घर पर टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. फिर आईपीएल है और जून में उसे इंग्लैंड का दौरा करना है जहां वनडे-टी20 सीरीज खेली जानी है. इस दौरे से पहले तक जसप्रीत बुमराह भारत के लिए वनडे नहीं खेलेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह (सबसे बाएं) 2023 के बाद से वनडे नहीं खेले हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से भी छूट दी गई.

जसप्रीत बुमराह का आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप फाइनल था.

जसप्रीत बुमराह भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले हैं.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. एक भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर रहने वाला है. वह न तो चोटिल है, न फॉर्म की कोई समस्या है और न कोई दूसरा कारण है. लेकिन इस खिलाड़ी का जून 2026 से पहले तक भारत के लिए वनडे न खेलना लगभग तय है. यह नाम है जसप्रीत बुमराह. तेज गेंदबाज भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज से बाहर रहने वाला है. वह पांच मैच की टी20 सीरीज में खेलेंगे और फिर फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे.

T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने छोड़ा क्रिकेट, ऐसा रहा करियर

जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. न तो इस फॉर्मेट में वे टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं और न ही घरेलू क्रिकेट में गुजरात का. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने वाले थे लेकिन पीठ की चोट की वजह से नहीं खेल पाए. इसके बाद से भारत ने दो वनडे सीरीज खेली है लेकिन बुमराह उनका हिस्सा नहीं है. दरअसल वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वह सारे मैच नहीं खेलते. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की वजह से भारत की सभी टेस्ट सीरीज का हिस्सा होते हैं. वहीं 2026 टी20 वर्ल्ड कप के चलते लगातार सभी टी20 मैच भी खेल रहे हैं.

बुमराह क्यों नहीं खेल रहे वनडे क्रिकेट

 

50 ओवर क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2027 में होना है. इस वजह से बाकी दो फॉर्मेट-टेस्ट, टी20- पर फोकस के चलते बुमराह अभी वनडे से दूरी बरत रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू हो जाएगी. तब वे इस फॉर्मेट में भी खेलने लगेंगे. तब हो सकता है कि वह टी20 इंटरनेशनल से दूर हो जाएं. 2027 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होना है.

बुमराह को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से मिली है छूट

 

बुमराह को इसी वजह से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से भी छूट दी गई है. बाकी सभी खिलाड़ियों से इस टूर्नामेंट में खेलने को कहा गया है फिर चाहे विराट कोहली हो या रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव. 

बुमराह का वर्ल्ड कप में है गजब का रिकॉर्ड

 

2023 वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया ने फाइनल का सफर तय किया था तब बुमराह भारतीय बॉलिंग के मुखिया थे. उन्होंने 11 मैच में 18.65 की औसत व 4.06 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए थे. वे संयुक्त रूप से चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. 2019 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया था. तब नौ मैच में उन्होंने 20.61 की औसत व 4.41 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए थे.

Ashes: इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी को गंवाया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share