भारतीय टीम ने पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड ने चौथा टी20 जीता. ऐसे में फिलहाल भारत सीरीज में 3-1 से आगे है. अगला टी20 शनिवार को खेला जाना है जो सीरीज का आखिरी मैच भी है. लेकिन इस दौरान टीम इंडिया की फिलहाल सबसे बड़ी टेंशन संजू सैमसन की खराब फॉर्म हैं. अब तक खेले गए सभी चार मैचों में सैमसन कुछ नहीं कर पाए हैं. 5वें टी20 में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं. लेकिन इस बीच उन्हीं के साथी युजवेंद्र चहल ने सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
डिकॉक ने उधारी के बैट से खेली करियर बेस्ट पारी,शतक ठोक साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत
फ्लॉप रही है सैमसन की बैटिंग
संजू सैमसन ने अब तक 4 मैचों को मिलाकर इस सीरीज में 10 की औसत से 40 रन बनाए हैं. संजू सैमसन की एक तरफ जहां खराब फॉर्म चल रही है, वहीं इशान किशन ने मिले मौके को पूरी तरह भुनाया है. इशान ने 224 की स्ट्राइक रेट से अब तक 112 रन बनाए हैं.
चहल ने सैमसन पर बोला हमला
युजवेंद्र चहल ने संजू सैमसन पर हमला बोला है और कहा है कि, किसी भी खिलाड़ी को ये बहाना नहीं बनाना चाहिए कि उसपर दबाव है. लेग स्पिनर ने कहा कि, सैमसन को पता है कि इशान किशन अपनी धांसू बैटिंग से लगातार दरवाजा खटखटा रहे हैं. संजू काफी सालों से खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल की शुरुआत मिडिल ऑर्डर बैटर के तौर पर की और फिर ओपनर के रोल में दिखे. 10-12 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद किसी को भी ये नहीं कहना चाहिए कि उनपर दबाव है. इस सीरीज में उन्हें 4 मौके मिले हैं. ऐसे में एक दो मैचों में अगर वो फ्लॉप रहते तो अलग बात होती लेकिन तीन- चार मैचों में वो फ्लॉप रहे हैं जो सही नहीं है. उन्हें पता है इशान किशन उनके बैकअप हैं और वो अच्छा कर रहे हैं. संजू खुद को दोष देंगे. उनको मौके मिले लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए.
क्या 5वें टी20 में मिलेगा मौका?
युजवेंद्र चहल ने हालांकि यहां ये भी कहा कि, उन्हें फिलहाल बुरा मानने की जरूरत नहीं है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप अभी दूर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और मैच है. ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या सोच रही है. मुझे लगता है कि संजू ओपनर के तौर पर संघर्ष कर रहे हैं और इशान नंबर 3 पर अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में संजू को आखिरी टी20 से बाहर और इशान को ओपनर के तौर पर खिलाया जा सकता है.
ADVERTISEMENT










