न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. बाबर आजम की सेना में दो नए चेहरों की एंट्री हुई है. वहीं बीते दिनों संन्यास से वापसी करने वाले इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी मौका दिया गया है. बीते दिनों फिर से पाकिस्तान टीम की कमान संभालने वाले बाबर की नजर इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पुख्ता करने पर है.
बाबर की टीम में उस्मान खान और इरफान खान दो नए चेहरों को मौका मिला है. दोनों ने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसका उन्हें इनाम मिला.
ADVERTISEMENT
सीरीज में 5 रिजर्व प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 18 से 27 अप्रैल के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी. उस्मान खान के लिए ये बहुत बड़ा मौका है. इस सीरीज में रोटेशन पॉलिसी के अनुसार मजबूत कॉम्बिनेशन बनाने के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. टीम में मौका मिलने पर इरफान ने कहा कि पहली बार मौका मिलने पर वो खुश है और उनका पूरा ध्यान बेस्ट परफॉर्म करने पर है और वो इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
पाकिस्तान का टी20 स्क्वॉड: बाबर आजम, अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साइम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मा मीर, उस्मान खान, जमान खान
यूएई में किया था सिक्योरिटी गार्ड का काम
वहीं सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुके उस्मान का कहना है कि उन्हें खुशी है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें ये मौका दिया. 28 साल के उस्मान साल 2020 में यूएई शिफ्ट हो गए थे. जहां वो गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में काम करते थे. इसके बाद 2022 में जब वो यूएई में घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे तो उस दौरान उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड और स्टोरकीपर का भी काम किया था. पिछले साल उस्मान ने पाकिस्तान सुपर लीग में 36 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी थी, जो लीग के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी थी. उन्होंने पीएसएल के 9वें सीजनइ में मुल्तान सुल्तान के लिए 107.5 की औसत से 7 मैचों में 430 रन ठोके थे. इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें अब इनाम मिला.
ये भी पढ़ें :-