ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है. दिसंबर 2022 में सड़क हादसे के बाद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने वाले पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए मैदान पर वापसी की और अब आईपीएल से ही टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे खुलते नजर आ रहे है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप के लिए पंत को सेलेक्टर्स का बुलावा आ सकता है.
एक सोर्स का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कई प्लेयर्स पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर है, जिसमें से पंत भी एक हैं. सेलेक्शन मीटिंग के दौरान पंत की वापसी पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सोर्स के अनुसार पंत अपनी फॉर्म दिखा रहे हैं और आगे देखेंगे कि वो कितने फिट रहते हैं, मगर फिलहाल वो ठीक नजर आ रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही हो सकता है. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे और इस महीने के आखिर में टीम चयन के लिए सेलेक्टर्स की मीटिंग हो सकती है. सोर्स के अनुसार इस महीने के आखिरी यानी 30 अप्रैल या फिर मई के पहले दिन चयनकर्ताओं की मीटिंग हो सकती है और उसके बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा.
आईपीएल में पंत का प्रदर्शन
पंत की बात करें तो आईपीएल के आगाज से पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कह दिया था कि अगर वो विकेटकीपिंग करने के लिए फिट होते हैं, तब ही उनके वर्ल्ड कप खेलने के बारे में विचार किया जा सकता है. पंत आईपीएल में विकेटकीपिंग में भी कमाल कर रहे हैं तो बैटिंग में भी वो लय में लौटते नजर आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने पिछले मैच में लगातार दो फिफ्टी लगाई. वहीं चार कैच और एक स्टंप किया.
ये भी पढ़ें :-