IPL 2024: ऑफिस में झूठ बोलकर विराट कोहली का मैच देखने पहुंची, बॉस ने कैमरे पर देख लिया चेहरा, फिर जो हुआ वो सोचा भी नहीं होगा

IPL 2024: ऑफिस में झूठ बोलकर विराट कोहली का मैच देखने पहुंची, बॉस ने कैमरे पर देख लिया चेहरा, फिर जो हुआ वो सोचा भी नहीं होगा
आरसीबी की महिला फैन ने सोशल म‍ीडिया पर वीडियो शेयर करके पूरी घटना बताई

Story Highlights:

IPL 2024: आरसीबी का मैच देखने के लिए महिला फैन झूठ बोलकर ऑफिस से जल्‍दी चली गई थी

IPL 2024: महिला फैन को बॉस ने टीवी पर देखने के बाद मैसेज किया

आईपीएल 2024 जैसे- जैसे आगे बढ़ रहा है, लोगों की दीवानगी भी बढ़ रही है. देशभर में फैंस टीवी पर लीग का मजा ले रहे हैं तो वहीं काफी लोग स्‍टेडियम में इस रोमांच को अनुभव कर रहे हैं. हाल में विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की एक फैन भी मुकाबला देखने स्‍टेडियम पहुंची. वो स्‍टेडियम में मुकाबले को एंजॉय कर रही थी, मगर इसी दौरान महिला फैन के बॉस ने उन्‍हें कैमरे पर देख लिया और उस फैन की पूरी पोल भी खुल गई. नेहा द्विवेदी नाम की इस महिला फैन ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके पूरी घटना बताई. 

 

सोशल मीडिया पर ये वीडिया काफी वायरल हो रहा है. लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 2 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था. दोनों टीमें बेंगलुरु में आमने सामने हुई थी. जहां लखनऊ ने मेजबान को 28 रन से हरा दिया. आरसीबी की टीम पांच मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और चार मुकाबले गंवा दिए है. दो पॉइंट के साथ आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Purple Cap: मुस्तफिजुर रहमान का घर से लौटते ही फिर टॉप पर कब्‍जा, युजवेंद्र चहल फिसले, जानें टॉप 5 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट

CSK vs KKR, IPL 2024: रवींद्र जडेजा का बड़ा करनामा, कोलकाता के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में इस गजब के रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

IPL 2024: रवींद्र जडेजा का निकनेम हुआ वेरीफाई, प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद की थी शिकायत, जानें CSK के स्‍टार ऑलराउंडर का नया नाम