IPL 2024 Purple Cap: मुस्तफिजुर रहमान का घर से लौटते ही फिर टॉप पर कब्‍जा, युजवेंद्र चहल फिसले, जानें टॉप 5 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट

IPL 2024 Purple Cap: मुस्तफिजुर रहमान का घर से लौटते ही फिर टॉप पर कब्‍जा, युजवेंद्र चहल फिसले, जानें टॉप 5 प्‍लेयर्स की लिस्‍ट
मुस्तफिजुर रहमान के नाम 4 मैचों में कुल 9 विकेट हो गए

Highlights:

IPL 2024 Purple Cap: मुस्‍तफिजुर रहमान पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंच गए हैं

IPL 2024 Purple Cap: मुस्‍तफिजुर रहमान ने कोलकाता के खिलाफ दो विकेट लिए

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के गेंदबाज मुस्‍तफिजुर रहमान घर से लौटते ही फिर पर्पल कैप होल्‍डर बन गए हैं. उनके टॉप पर आने से युजवेंद्र चहल एक स्‍थान फिसल गए. रहमान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर वापसी की और 22 रन पर दो विकेट लेकर फिर से पर्पल कैप की रेस में नंबर एक पर पहुंच गए. 

 

दरअसल बांग्‍लादेश के रहमान दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद जरूरी काम से घर लौट गए थे, जिस वजह से वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए. घर जाने से पहले पर्पल कैप उनके पास ही थी, मगर एक मैच ना खेल पाने के कारण उन्‍हें नुकसान हुआ और वो चौथे स्‍थान पर फिसल गए. वहीं युजवेंद्र चहल टॉप पर पहुंच गए थे. अब कोलकाता के खिलाफ घर से लौटते ही रहमान दो विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पर पहुंच गए हैं.

 

 

Mustafizur Rahman (CSK): चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मुस्‍तफिजुर रहमान के 4 मैचों में कुल 9 विकेट हैं. उनकी इकॉनमी 8 और औसत 14.22 का है. वो टॉप पर पहुंच गए हैं.

 

Yuzvendra Chahal (RR): राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. चार मैचों में उनके नाम 6.35 की इकॉनमी से 8 विकेट है.

 

Khaleel Ahmed (DC): दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खलील अहमद पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 5 मैचों में 8.50 की इकॉनमी से 7 विकेट है. उनका औसत 24.28 का है.


Mohit Sharma (GT): गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा के 5 मैचों में सात विकेट है. उनकी इकॉनमी 8.68 की है. वो इस रेस में चौथे नंबर पर है. मोहित का औसत 23.57 का है.

 

Gerald Coetzee (MI): मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोएत्जिया पर्पल कैप की रेस में 5वें नंबर पर हैं. दिल्‍ली के खिलाफ चार विकेट लेकर उन्‍होंने इस रेस में एंट्री की थी. उनके नाम 4 मैचों में 10.62 की इकॉनमी से 7 विकेट हो गए है. गेराल्‍ड का औसत 22.00 का है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

CSK vs KKR, IPL 2024: रवींद्र जडेजा का बड़ा करनामा, कोलकाता के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में इस गजब के रिकॉर्ड को बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने

IPL 2024: रवींद्र जडेजा का निकनेम हुआ वेरीफाई, प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद की थी शिकायत, जानें CSK के स्‍टार ऑलराउंडर का नया नाम

IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने लाइव मैच में एमएस धोनी के फैंस को छेड़ा, फिर दो कदम चलकर उलटे पैर भागना पड़ा, देखें दिलचस्‍प Video