PAK vs NZ : न्यूजीलैंड की टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना इस समय पाकिस्तान में पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो इसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन पर ढेर करके आसान जीत दर्ज कर डाली. अब आर्मी ट्रेनिंग से आते ही पाकिस्तान की टीम को जीत मिली फिर से उनके कप्तान बनने वाले बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों के लिए बड़ी बाद कह डाली.
ADVERTISEMENT
बाबर आजम ने क्या कहा ?
दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन के बाद जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम आर्मी ट्रेनिंग करने गई थी. जहां पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की. अब आर्मी ट्रेनिंग से आते ही पाकिस्तान को जीत मिली तो उनके कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद कहा,
हमारी टीम के लिए इस मैच में नसीम, शाहीन और आमिर ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में एक्सपेरिमेंट किए और सफतला मिली. ये एक्सपेरिमेंट जारी रहेंगे क्योंकि इस सीरीज के आधार पर ही हम इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे. अभी पेपर पर मेरी टीम का हर एक खिलाड़ी मैच विनर नजर आ रहा है. युवा खिलाड़ी हमेशा आपकी टीम में एनर्जी लेकर आते हैं.
बाबर आजम ने आगे टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा,
हम कंडीशन के हिसाब से प्लान करके खेलने की कोशिश करेंगे. अभी हमारे पास 10 मैच बाकी है और हर एक डिपार्टमेंट में कौन सा खिलाफी फिट बैठता है. इसको लेकर सभी बॉक्स टिक करेंगे. हम हर एक मैच में कुछ न कुछ गलतियां करते हैं और उससे सीखते रहते हैं. मैं चाहता हूं कि हम हर एक विभाग में पूरी तरह से अपनी मजबूती बनाए.
ये भी पढ़ें :-