पाकिस्तान (Pakistan) टीम को जब से इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली है, टीम के कप्तान बाबर आजम को लगातार टारगेट किया जा रहा है. घर पर सीरीज खेलनी वाली पाकिस्तान टीम से उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम का दबदबा देखने को मिलेगा लेकिन अंग्रेजों ने यहां टीम को हर मुकाबले में मात दी. इसका नतीजा ये रहा कि, इंग्लैंड की टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. सीरीज हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बाबर आजम को लेकर ट्वीट किया और उनका समर्थन किया. लेफ्ट आर्म पेसर गेंदबाज साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर है.
ADVERTISEMENT
शाहीन ने किया ट्वीट डिलीट
शाहीन ने ट्वीट कर लिखा कि, बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान है. वो हमारा कप्तान है और रहेगा. कुछ सोचना भी नहीं. आप टीम का समर्थन करें. यही टीम जीताएगी भी. कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. हालांकि शाहिद अफरीदी जैसे ही टीम के चीफ सेलेक्टर बने शाहीन ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. ऐसे में अब फैंस ये समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरी शाहीन ने क्या शाहिद के चलते ऐसा किया.
बाबर की कप्तानी पर उठ चुके हैं सवाल
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में ही है. बाबर को साल 2020 में पाकिस्तान टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था. और तब से लेकर अब तक पाकिस्तान ने 8 जीत और 6 मुकाबले हारे हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइटवॉश ने यहां टीम के साथ कप्तान को कटघरे में खड़ा कर दिया. टीम यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो चुकी है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज की बात करें 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. दूसरा टेस्ट 2 से 6 जनवरी के बीच खेला जाएगा. और इसके बाद टीम को 3 वनडे भी खेलने होंगे.
ADVERTISEMENT










