बड़ी खबर: केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी, ये गेंदबाज संभालेगा अब टीम की कमान

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसका ऐलान किया है. केन विलियमसन के जरिए कप्तानी छोड़ने के बाद अब टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी को टीम की कमान दी गई है. हालांकि यहां वनडे और टी20 क्रिकेट में विलियमसन टीम के कप्तान बने रहेंगे. 

 


विलियमसन ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि, टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने आगे कहा कि, ये इस फैसले का सही समय है. मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात रही. मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊँचे स्तर का है, और इसकी कप्तानी के रूप में आए चैलेंज का मैंने आनंद लिया. कप्तान के रूप में आपका कार्य, वर्कलोड बढ़ जाता है. करियर के इस मोड़ पर मुझे लगा कि यही सही समय है कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ दूं.

 

 

 

बता दें कि साउदी ने कुल 346 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 22 बार टी20 में टीम की कप्तानी की है. वहीं अब वो न्यूजीलैंड के 31वें टेस्ट कप्तान हैं जो इस महीने शुरू होने वाले पाकिस्तान दौरे से टीम की कप्तानी की शुरुआत करेंगे. वहीं टॉम लाथम को टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया है. लाथम विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर चुके हैं. 

 

केन का रिकॉर्ड

विलियमसन ने आगे कहा कि, टिम और टॉम का समर्थन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. मैंने अपने करियर में दोनों के साथ खेला है. और मुझे पूरा भरोसा है कि दोनों ये जिम्मेदारी अच्छे से संभालेंगे. न्यूजीलैंड के लिए खेलना है और तीनों फॉर्मेट में अपना योगदान देना मेरे लिए सबसे पहले है. बता दें कि विलियमसन ने टेस्ट में टीम की कमान 38 मौकों पर संभाली है. इसमें उन्हें 22 में जीत, 8 में ड्रॉ और 10 में हार का सामना करना पड़ा है. साल 2016 में ब्रेंडन मैक्कुलम के छोड़ने के बाद विलियमसन को कप्तानी मिली थी.

 

साउदी का बयान

वहीं कप्तानी मिलने के बाद साउदी ने कहा कि, मुझे टेस्ट कप्तानी मिलना मेरे लिए सबसे बड़ा पल है और सम्मान की बात है. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे ये शानदार चैलेंज लगता है. ऐसे में मैं इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. केन ने शानदार कप्तानी की है. ऐसे में मैं गैरी के साथ मिलकर इसे आगे लेकर जाना चाहता हूं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share