क्रीज पर अपने संयम के लिए मशहूर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन शायद ही श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट को याद करना चाहे. इस मुकाबले के तीसरे दिन उन्हें ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा, जिसके बारे में कभी उन्होंने सोचा भी नहीं होगा. तीसरे दिन वो चार घंटे के अंदर दो बार आउट हुए.
ADVERTISEMENT
पहली बार वो न्यूजीलैंड की पहली पारी में सुबह 10.25 बजे (भारतीय समयानुसार) के करीब आउट हुए. 17वें ओवर की आखिरी गेंद वो स्पिनर प्रभात जयसूर्या के जाल में फंस गए. जयसूर्या की गेंद पर उन्होंने मजबूती से शॉट लगाया. जिसे स्लिप पर धनंजय डि सिल्वा ने लपक लिया. विलियमयन को 53 गेंदों पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद तो न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 88 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे मजबूरन फॉलोऑन खेलना पड़ा.
दूसरी पारी में 46 रन पर आउट
इसके बाद विलियमसन को बैटिंग का एक और मौका मिाला. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए डेवॉन कॉनवे के साथ 97 रन की पार्टनरशिप की. दोनों न्यूजीलैंड की पारी की हार टालने की कोशिश करते दिखे. इस बीच दोपहर सवा दो बजे विलियमसन की पारी खत्म हो गई. दूसरी पारी में वो 46 रन पर आउट हुए. ऑफ स्पिनर निशान की गेंद पर विलियमसन ने रमेश मेंडिस को कैच थमा दिया. विलियमसन दिन में दूसरी बार आउट हुए.
न्यूजीलैंड पर बड़ी हार का खतरा
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 199 रन पर पांच झटके दे दिए थे. कीवी टीम पर अभी तक पारी की हार का खतरा टला नहीं है. कीवी टीम अभी भी 315 रन पीछे है. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 602 रन बनाकर घोषित की थी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भी कमाल किया और कीवी टीम की धज्जियां उड़ा दी. प्रभात जयसूर्या ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 18 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट लिए. पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 29 रन मिचेल सैंटनर ने बनाए. दूसरी पारी में निशान कीवी टीम पर टूट गए और 17 ओवर में उन्होंने 91 रन देकर तीन विकेट ले लिए हैं.
ये भी पढ़ें