PSL : मार्टिन गप्टिल के धमाके से जीती शादाब खान की टीम, एलिमिनेटर में हारकर क्वेटा हुई बाहर

PSL Eliminator : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 39 रन से हराया.

Profile

Shubham Pandey

PSL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान शॉट खेलते मार्टिन गप्टिल

PSL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान शॉट खेलते मार्टिन गप्टिल

Highlights:

PSL Eliminator : मार्टिन गप्टिल का धमाका

PSL Eliminator : इस्लामाबाद ने क्वेटा को हराया

PSL Eliminator : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडियेटर्स को 39 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. इस्लामाबाद के लिए न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 47 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 56 रन की पारी खेली. जिससे इस्लामाबाद ने पहले खेलते हुए 174 रन बनाए. इसके जवाब में इमाद वसीम ने तीन विकेट चटकाए और क्वेटा की टीम 135 रन पर ही ढेर होकर बाहर हो गई. जबकि इस्लामाबाद का सामना एलिमिनेटर-2 में अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी से होगा.


गप्टिल ने ठोकी फिफ्टी 


कराची के मैदान में इस्लामाबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए मार्टिन गप्टिल ने शुरू से आकर्षक शॉट्स लगाए. हालांकि अन्य जोड़ीदार एलेक्स हेल्स 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्के से 23 रन ही बना सके. जबकि नंबर तीन पर आने वाले अगा सलामन ने भी 21 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 31 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर गप्टिल टिके रहे और 47 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 56 रन बनाए. जिससे इस्लामाबाद की टीम ने 9 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया.


16 रन पर क्वेटा के गिरे 5 विकेट 


175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 16 रन के स्कोर तक ही 5 विकेट गिर चुके थे. जहां से वापसी करना क्वेटा के लिए काफी मुश्किल हो चला था और इस्लामाबाद की टीम को मैच में जीत नजर आने लगी थी. क्वेटा के लिए ओमेर युसूफ ने हालांकि 37 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के से 50 रन बनाकर लड़ाई जारी रखी लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं रहा. क्वेटा की टीम 18.4 ओवरों में 135 रन ही बना सकी. जबकि इस्लामाबाद के लिए सबसे अधिक तीन विकेट इमाद वसीम ने दो विकेट नसीम शाह ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL के इतिहास में जब पहली बार खेला गया था डबल सुपर ओवर, राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने इस टीम को चटाई थी धूल

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खुशखबरी! 20 साल बाद देश में खेली जाएगी वनडे ट्राई सीरीज, ये दो देश बनेंगे मेहमान

Exclusive: सरफराज खान को नहीं मिली कोई भी IPL फ्रेंचाइजी फिर भी क्यों बहा रहे हैं पसीना, कहा- जिस दिन भी किसी का कॉल आया तो...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share