बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खुशखबरी! 20 साल बाद देश में खेली जाएगी वनडे ट्राई सीरीज, ये दो देश बनेंगे मेहमान

बड़ी खबर: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए खुशखबरी! 20 साल बाद देश में खेली जाएगी वनडे ट्राई सीरीज, ये दो देश बनेंगे मेहमान
बाबर आजम

Story Highlights:

ODI Tri Series: पाकिस्तान 20 साल बाद ट्राई सीरीज का आयोजन करने जा रहा है

ODI Tri Series: इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम हिस्सा लेगी

पाकिस्तान क्रिकेट और फैंस के लिए बड़ी खबर है. पाकिस्तान दो दशकों में पहली बार वनडे ट्राई सीरीज की मेजबानी करने जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फरवरी 2025 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय सीरीज की घोषणा की है. त्रिकोणीय सीरीज से पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेगी जो फरवरी और मार्च में खेली जानी है. पाकिस्तान के पास 50 ओवर के टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार है, जिसे 2017 के बाद पहली बार क्रिकेट में वापस लाया गया है.

 

बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा चैंपियन है. सरफराज अहमद के नेतृत्व में, पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में टॉप आठ रैंकिंग वाली टीमों का टूर्नामेंट जीता था. पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराया था, जिससे आईसीसी टूर्नामेंट में उनकी जीत का सूखा खत्म हो गया था. तब से पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सफलता नहीं मिली है. भारत की मेजबानी में हुए 2023 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली थी.

 

ये भी पढ़ें:

EXCLUSIVE: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने सुनाए दो ऐसे किस्से, जिसे सुनकर नम हो जाएंगी हर किसी की आंखें

Exclusive: सरफराज और ध्रुव जुरेल के बीच लगी ओली पोप के विकेट का क्रेडिट लेने की होड़, कहा- सच बता किसने बोला था

Exclusive: एमएस धोनी के साथ तुलना पर ध्रुव जुरेल का बड़ा बयान, कहा- मैं जो भी करना चाहता हूं वो सिर्फ...