PSL 2024: पाकिस्तान में कायरन पोलार्ड का धमाका, फील्डिंग में एक हाथ से कैच और बैटिंग में की छक्कों की बरसात, शाहीन अफरीदी की टीम को मिली 2 रन से हार

PSL 2024: कायरन पोलार्ड की बैटिंग और फील्डिंग की बदौलत कराची किंग्स ने शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स को 2 विकेट से हरा दिया. पोलार्ड ने सिर्फ 33 गेंदों पर 58 रन ठोके.

Profile

Neeraj Singh

कायरन पोलार्ड

कायरन पोलार्ड

Highlights:

PSL 2024: कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को हरा दिया

PSL 2024: कराची को जीत दिलाने में कायरन पोलार्ड का सबसे अहम योगदान रहा

PSL 2024: गद्दाफी स्टेडियम में गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 मैच में कराची किंग्स के लिए कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने लॉन्ग-ऑन बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच लपका और मैच जिताने वाली पारी खेली, जिससे किंग्स को कलंदर्स को 2 विकेट से हराने में मदद मिली. एक समय कलंदर्स का स्कोर 12.2 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन था, ऐसे में पोलार्ड ने इसी बीच एक हाथ से शानदार कैच लेकर दिखाया कि 36 साल की उम्र में भी वो बाकी के युवा खिलाड़ियों से फिट हैं. पोलार्ड ने सही टाइम पर जंप लिया और एक हाथ से जहानाद खान को पवेलियन भेज दिया.

 

लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में 175 रन बनाए. ऐसे में कराची किंग्स ने 8 विकेट गंवाकर 176 रन ठोके और 2 विकेट से जीत हासिल कर ली. लाहौर की तरफ से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 72 रन वहीं कराची की तरफ से पोलार्ड ने 58 रन बनाए. पोलार्ड ने अपनी पारी में 5 छक्के और 1 चौका लगाया. लाहौर की तरफ से गेंदबाजी में मिर हमजा, हसन अली और तबरेज शम्सी को 2-2 विकेट. वहीं कराची की तरफ से जमान खान और अहसान हफीज को 2-2 विकेट मिले. वहीं अफरीदी को 1, जहानाद खान को 1 और हारिस रऊफ को एक विकेट मिला.

 

 


बल्ले से भी मचाया गदर


पोलार्ड ने 33 गेंदों पर 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली. लक्ष्य का पीछा कर रही कराची किंग्स की तरफ से पोलार्ड की इस पारी ने मैच को पूरी तरह पलट दिया. मैच अंत में जाकर इतना रोमाचंक हो गया कि फाइनल ओवर में कराची को जीत के लिए 11 रन चाहिए था. ऐसे जमान खान और अहसान हफीज ने अंत में टीम को जीत दिला दी. लेकिन इस दौरान पोलार्ड का सबसे अहम योगदान रहा.

 

कलंदर्स के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर पोलार्ड को आउट किया. हालांकि तब तक पोलार्ड अपना काम कर चुके थे. जीत के साथ, किंग्स 3 में से 2 मैचों में जीत की बदौलत 4 अंकों और -0.420 के नेट रन रेट के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. इस बीच, कलंदर्स को बहुत कुछ करने के बारे में सोचना होगा क्योंकि वे सभी 4 मैचों में हार के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

WPL 2024, UPW vs RCB : 1 गेंद पांच रन के रोमांच में जीती RCB, यूपी वॉरियर्ज को अंतिम गेंद पर जीत नहीं दिला सकी दीप्ति शर्मा

WPL 2024, DRS Drama : वीमेंस प्रीमियर लीग में DRS को लेकर ड्रामा, जानिए ICC के किस नए नियम को नहीं किया लागू

IPL 2024, Rishabh Pant : ऋषभ पंत आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने को बेताब, कहा - अब मुझसे और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share