IPL 2022 नीलामी से पहले इस ओपनर का धमाका, 49 गेंद पर ठोका शतक, लगाए आठ छक्‍के

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कराची. पाकिस्‍तान सुपर लीग में खेल रहे खिलाडि़यों की निगाहें कहीं न कहीं इंडियन प्रीमियर लीग पर भी लगी हैं. वो इसलिए क्‍योंकि आईपीएल के मार्च के अंत से शुरू होने वाले 15वें सीजन के लिए नीलामी जल्‍द ही होने वाली है. इस बीच, पीएसएल में क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मुकाबले खिलाडि़यों के प्रदर्शन ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों का भी ध्‍यान खींचा होगा. इस मैच में इंग्‍लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने सिर्फ 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपनी टीम को हाई स्‍कोरिंग मैच में जीत दिलाई. लाहौर कलंदर्स ने पांच विकेट पर 204 रनों का स्‍कोर खड़ा किया, लेकिन क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 207 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसमें जेसन रॉय के 57 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्‍कों की मदद से बनाए ग 116 रनों का अहम योगदान रहा.

 

20 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी 
लाहौर कलंदर्स को फखर जमां और अब्‍दुल्‍लाह शफीक ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. शफीक 27 गेंदों पर 1 चौके और दौ छक्‍के लगाकर 32 रनों पर रन आउट हो गए. उनके बाद टीम को तीन झटके और लगे जब कामरान गुलाम 13 गेंद पर 19 और मोहम्‍मद हफीज 5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए. फिल साल्‍ट भी 4 गेंदों पर 8 ही रन बना सके. हालांकि इसके बाद फखर जमां और हैरी ब्रूक ने रनगति बढ़ाने का जिम्‍मा संभाला. इस बीच, फखर जमां तीन चौकों और इतने ही छक्‍कों की मदद से 45 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. अब हैरी ब्रूक और डेविड वीसे क्रीज पर थे और दोनों ने सिर्फ 20 गेंदों पर 55 रनों की विस्‍फोटक साझेदारी कर डाली. ब्रूक चार चौकों और दो छक्‍कों से 17 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि डेविड ने 9 गेंदों पर एक चौके और दो छक्‍कों से नाबाद 22 रन बनाए.  

 

जेसन के बाद जेम्‍स भी छाए 
क्‍वेटा ग्‍लेडिएटर्स के लिए चुनौती आसान नहीं थी लेकिन ओपनर जेसन रॉय ने उम्‍मीदों को बुझने नहीं दिया. हालांकि दूसरे ओपनर अहसान अली 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर जल्‍दी आउट हो गए लेकिन जेसन ने दूसरे विकेट के लिए जेम्‍स विंसी के साथ 96 रनों की अहम साझेदारी की. इस बीच जेसन ने 49 गेंदों पर अपना शतक भी पूरा किया. हालांकि वह इसके कुछ देर बाद ही 16वें ओवर की चौथी गेंद पर 57 गेंदों पर 116 रन की पारी खेेलकर आउट हो गए. तब टीम का स्‍कोर दो विकेट पर 167 रन था. इसके अगले ही ओवर में नए आए बल्‍लेबाज इफ्तिखार अहमद तीन रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि जेम्‍स विंसी ने मोहम्‍मद नवाज के साथ टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. जेम्‍स 38 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद लौटे तो नवाज ने 12 गेंदों पर एक चौके और दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी खेली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share